भारत और यूनान के बीच कई क्षेत्रों में समझौता
https://parstoday.ir/hi/news/india-i52877-भारत_और_यूनान_के_बीच_कई_क्षेत्रों_में_समझौता
भारत की राजधानी नई दिल्ली में भारत और यूनान के विदेशमंत्रियों की मुलाक़ात में नवीकरणीय ऊर्जा और हवाई सेवा के क्षेत्र में समझौता हुआ।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Nov २७, २०१७ २२:१७ Asia/Kolkata
  • भारत और यूनान के बीच कई क्षेत्रों में समझौता

भारत की राजधानी नई दिल्ली में भारत और यूनान के विदेशमंत्रियों की मुलाक़ात में नवीकरणीय ऊर्जा और हवाई सेवा के क्षेत्र में समझौता हुआ।

शेनहुआ की रिपोर्ट के अनुसार भारत की विदेशमंत्री सुषमा स्वराज और उनके यूनानी समकक्ष निकोस गोटज़ियास के बीच सोमवार को इस समझौते पर नई दिल्ली में हस्ताक्षर हुए।

इस अवसर पर दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों में विस्तार के मार्गों तथा महत्वपूर्ण क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श किया।

दोनों देशों के विदेशमंत्रियों के बीच नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में यह समझौता एेसी स्थिति में हुआ कि भारत की नरेंद्र मोदी सरकार ने वर्ष 2022 तक 175 गेगावाॅट नवीकरणीय ऊर्जा के उत्पादन का लक्ष्य बनाया है जिसमें 100 गेगावाॅट सौर्य ऊर्जा तथा 75 गेगावाॅट वायु ऊर्जा शामिल होगी।

नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से की गयी घोषणा के आधार पर वर्ष 2022 तक देश में नवीकरणीय ऊर्जा के उत्पादन की क्षमता वर्तमान समय से दो गुना पहुंचेगी और यदि सरकार इस योजना में सफल हो जाती है तो भारत पहली बार नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में यूरोप से आगे निकल जाएगा। (AK)