पीड़ित रोहिंग्या मुसमलानों को भारत में प्रवेश से रोका गया
म्यांमार से अपनी जान बचाकर आस पड़ोस के देशों की ओर भाग रहे पीड़ित रोहिंग्या मुसलमानों को भारतीय सेना के जवानों ने देश की सीमा में प्रवेश होने से पहले ही रोक दिया।
दूसरी ओर भारतीय सीमा बल के कमांडर ने ऐसी तमाम रिपोर्टों का खंडन किया है कि हालिया दिनों में रोहिंग्या शरणार्थियों को भारत में प्रवेश करने के प्रयास में गिरफ़्तार किया गया है।
इर्ना की रिपोर्ट के मुताबिक़, भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ़) के कमांडर के.के शर्मा ने कहा कि नई दिल्ली सरकार के आदेश अनुसार हम देश में रोहिंग्या मुसलमानों को प्रवेश करने से तो रोक रहे हैं, लेकिन ऐसी ख़बरें की हम रोहिंग्या शरणार्थियों को गिरफ़्तार भी कर रहे हैं वे बेबुनियाद बातें हैं हमने अभी तक किसी भी रोहिंग्या शरणार्थी को गिरफ़्तार नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: रोहिंग्या शरणार्थियों से मिलने बांग्लादेश पहुंचे पोप
भारतीय कमांडर ने कहा कि 36 हज़ार से अधिक रोहिंग्या मुसमलानों ने भारत में शरण ले रखी है और जबकि रोहिंग्या शरणार्थियों की एक बड़ी संख्या बांग्लादेश में शरण लिए हुए है। भारतीय सीमा बल के कमांडर का यह बयान ऐसी स्थिति सामने आया है कि नई दिल्ली ने पहले ही घोषणा की थी कि रोहिंगिया शरणार्थी, भारत की सुरक्षा के लिए ख़तरा हैं।
उल्लेखनीय है कि भारत की मोदी सरकार ने इस समय भारत में शरण लेने वाले रोहंगिया शरणार्थियों को देश से निकाले जाने की आवश्यकता पर बल दिया है। (RZ)