भारत, नाम बदलने का क्रम जारी, फ़ैज़ाबाद हुआ अयोध्या
(last modified Tue, 06 Nov 2018 13:58:03 GMT )
Nov ०६, २०१८ १९:२८ Asia/Kolkata
  • भारत, नाम बदलने का क्रम जारी, फ़ैज़ाबाद हुआ अयोध्या

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के रामकथा पार्क में घोषणा की कि फ़ैज़ाबाद ज़िला अब अयोध्या के नाम से जाना जाएगा।

उन्होंने कहा कि अयोध्या हमारी आन-बान-शान का प्रतीक है। इसके साथ अन्याय हो ही नहीं सकता। योगी ने कहा कि यहां पर एक मेडिकल कॉलेज बन रहा है। हम चाहते हैं कि यह कॉलेज भी यहां की परंपरा के अनुरूप हो इसलिए इसका नाम राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज होगा जबकि मुख्यमंत्री ने नगर में बनने वाले एयरपोर्ट के नाम की भी मर्यादा पुरुषोत्तम करने की घोषणा की।

योगी ने कहा कि पहले कोई मुख्यमंत्री अयोध्या नहीं आता था। मैं छह बार आ चुका हूं। अयोध्या भारत की संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है और इसी से जुड़ने के लिए दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किम जोंग सुक यहां पर आई हुई हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब पहले मैं यहां आता था तो संत समाज के लोग सरयू नदी में गंदा नाला गिरने की शिकायत करते थे। जिस पर ध्यान देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमामि गंगे योजना के तहत इस पर रोक लगा दी है। योगी ने कहा कि अयोध्या को सुंदर व भव्य बनाने का कार्य किया जा रहा है। सरयू साफ़ हो रही है, घाटों का सुंदरीकरण किया जा रहा है और सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है। (AK)

टैग्स