आतंकवाद संसार को संकट की ओर ले जा रहा हैः सुषमा स्वराज
https://parstoday.ir/hi/news/india-i73199-आतंकवाद_संसार_को_संकट_की_ओर_ले_जा_रहा_हैः_सुषमा_स्वराज
भारतीय विदेशमंत्री सुषमा स्वराज का कहना है कि आतंकवाद के विरुद्ध भारत की लड़ाई किसी भी धर्म के विरुद्ध नहीं है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Mar ०२, २०१९ १७:१९ Asia/Kolkata
  • आतंकवाद संसार को संकट की ओर ले जा रहा हैः सुषमा स्वराज

भारतीय विदेशमंत्री सुषमा स्वराज का कहना है कि आतंकवाद के विरुद्ध भारत की लड़ाई किसी भी धर्म के विरुद्ध नहीं है।

ओआईसी की बैठक को संबोधित करते हुए भारत की विदेशमंत्री ने कहा है कि आतंकवाद लोगों के जीवन को तबाह कर रहा है और क्षेत्र को अस्थिर करते हुए संसार को संकट की ओर ढकेलता जा रहा है।  उन्होंने किसी देश की ओर संकेत किये बिना कहा कि देशों को चाहिए कि वे आतंकवादियों की सहायता करने और उन्हें शरण देने से बचें।  सुषमा स्वराज ने कहा कि आतंकवाद या चरमपंथ के नाम अलग हैं किंतु दोनो के काम एक हैं।  अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आतंकवादी धर्म की ग़लत व्याख्या करते हैं।  भारतीय विदेशमंत्री ने ओआईसी की बैठक में कहा कि मैं साढे अटठारह करोड़ मुसलमान भाई-बहनों सहित सवा अरब भारतीयों का सलाम लेकर यहां आई हूं।  उन्होंने कहा कि मैं उस देश से आई हूं जो दुनिया भर के धर्मों का घर है।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को ओआईसी का 46वां सम्मेलन संयुक्त अरब इमारात में आरंभ हुआ।  भारत की विदेशमंत्री सुषमा स्वराज को पहली बार ओआईसी की बैठक में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।