बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में 30 सितम्बर को आएगा अंतिम फ़ैसला
https://parstoday.ir/hi/news/india-i90869-बाबरी_मस्जिद_विध्वंस_मामले_में_30_सितम्बर_को_आएगा_अंतिम_फ़ैसला
बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत 30 सितम्बर को अपना अंतिम फ़ैसला सुनाएगी।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Sep १६, २०२० १७:१८ Asia/Kolkata
  • बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में 30 सितम्बर को आएगा अंतिम फ़ैसला

बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत 30 सितम्बर को अपना अंतिम फ़ैसला सुनाएगी।

सीबीआई कोर्ट के जज सुरेंद्र कुमार यादव ने बुधवार को इस मामले में अंतिम फ़ैसला देने के लिए 30 सितम्बर की तारीख़ निर्धारित कर दी है। बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में कुल 32 आरोपी हैं जिनमें भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह और उमा भारती भी शामिल हैं। सितम्बर की शुरुआत में सीबीआई अदालत ने सभी 32 आरोपियों के बयान दर्ज करके मामले में सभी कार्यवाही पूरी कर ली थी।

 

पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने लखनऊ में बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले की सुनवाई करने वाली विशेष सीबीआई अदालत की समय सीमा को 30 सितम्बर तक बढ़ा दिया था। अयोध्या मामले में फैसला सुनाने की शीर्ष अदालत की समय सीमा 31 अगस्त को समाप्त हो गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने 19 जुलाई 2019 को अयोध्या मामले में आपराधिक मुक़द्दमे को पूरा करने के लिए छः महीने की समय सीमा बढ़ा दी थी। 19 अप्रैल 2017 को सुप्रीम कोर्ट ने स्पेशल जज से प्रतिदिन सुनवाई करके दो साल में मामले का निपटारा करने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी मस्जिद के विध्वंस को अपराध बताया था। (HN)

 

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए