बाबरी मस्जिद शहादत केस, आरोपियों ने बताया ऐतिहासिक फ़ैसला, मुसलमानों में रोष
https://parstoday.ir/hi/news/india-i91217-बाबरी_मस्जिद_शहादत_केस_आरोपियों_ने_बताया_ऐतिहासिक_फ़ैसला_मुसलमानों_में_रोष
बाबरी मस्जिद शहादत केस में 28 साल बाद सुनाए फ़ैसले की जहां मुसलमानों ने निंदा की है वहीं इस मामले में अभियुक्त भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने इसको ऐतिहासिक क़रार दिया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Sep ३०, २०२० १४:४५ Asia/Kolkata
  • बाबरी मस्जिद शहादत केस, आरोपियों ने बताया ऐतिहासिक फ़ैसला, मुसलमानों में रोष

बाबरी मस्जिद शहादत केस में 28 साल बाद सुनाए फ़ैसले की जहां मुसलमानों ने निंदा की है वहीं इस मामले में अभियुक्त भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने इसको ऐतिहासिक क़रार दिया है।

कोर्ट के फ़ैसले को ऐतिहासिक क़रार देते हुए मुरली मनोहर जोशी ने इस केस में पक्ष रख रहे सभी वकीलों को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि यह अदालत का ऐतिहासिक फ़ैसला है। इससे साबित होता है कि अयोध्या में 6 दिसम्बर की घटना के लिए कोई साज़िश नहीं रची गई थी। हमारा कार्यक्रम और रैलियां किसी साज़िश का हिस्सा नहीं थीं। हम खुश हैं, सभी को अब राम मंदिर निर्माण को लेकर उत्साहित होना चाहिए।'

मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि वकीलों ने इतने जटिल केस में कोर्ट के समक्ष सही तरीक़े से तथ्यों को रखा। उन्होंने कहा कि देश की न्याय व्यवस्था पर हमें विश्वास है।

वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने अदालत के फ़ैसले पर ख़ुशी जताते हुए कहा कि अदालत का फ़ैसला ऐतिहासिक है, हम लोग ही नहीं आज इस पैसले से पूरा देश ख़ुश है।

उधर भारतीय जानता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने सीबीआई की विशेष अदालत के फ़ैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि मैं विशेष अदालत द्वारा दिए गए निर्णय का तहे दिल से स्वागत करता हूं। इस फैसले से राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रति मेरे व्यक्तिगत और भाजपा के विश्वास और प्रतिबद्धता का पता चलता है।

ज्ञात रहे कि कोर्ट ने बुधवार को 28 वर्षों के बाद इस मामले में फ़ैसला सुनाया है जिसमें अदालत ने लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी सहित सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया है। (AK)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए