भारत में दर्दनाक बस दुर्घटना, 47 हताहत
https://parstoday.ir/hi/news/india-i95186-भारत_में_दर्दनाक_बस_दुर्घटना_47_हताहत
भारत के मध्य प्रदेश राज्य में मंगलवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में अब तक 47 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Feb १७, २०२१ ०९:०७ Asia/Kolkata
  • भारत में दर्दनाक बस दुर्घटना, 47 हताहत

भारत के मध्य प्रदेश राज्य में मंगलवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में अब तक 47 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, भारत के मध्य प्रदेश राज्य के सीधी ज़िले में मंगलवार को यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 32 सीटों वाली बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे। एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि बस में लगभग 54 लोग सवार थे जिनमें से 47 शवों को अबतक निकाला जा चुका है जबकि 7 लोगों की जान को भी बचाया गया है। स्थानीय प्रशासन के अनुसार दुर्घटना के बाद से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सीधी ज़िले के कलेक्टर रविंद्र चौधरी ने 47 लोगों के हताहत होने की पुष्टि करते हुए बताया कि इस दर्दनाक दुर्घटना में मरने वालों के परिजनों को मध्य प्रदेश सरकार 5-5 लाख रुपए का मुआवज़ा देगी। स्थानीय मीडिया सूत्रों के मुताबिक़, दुर्घटनाग्रस्त बस सीधी से सतना जा रही थी। बस की रफ़्तार अधिक तेज़ होने और अचानक आए मोड़ की वजह से बस ड्राइवर के नियंत्रण से बाहर हो गई और पुल से सीधे नहर में जा गिरी। नहर गहरी होने के कारण बस पूरी तरह उसमें डूब गई।

सीधी में हुई बस दुर्घटना पर जहां भारत की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने दुख व्यक्त किया है वहीं मध्य प्रदेश राज्य की शिवराज सरकार पर निशाना भी साधा है। मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता के के मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, सीधी बस दुर्घटना 54 में से 45 शिव मिले, 32 सीटों की क्षमता वाली बस में 54 यात्री कैसे? सरकार आरटीओ पर मेहरबान क्यों? वहीं मध्य प्रदेश राज्य के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बस दुर्घटना पर कहा कि, बाणसागर नहर काफ़ी गहरी है, हमने तत्काल बांध से पानी बंद करवाया, राहत और बचाव दलों को रवाना किया कलेक्टर, एसपी, और एसडीआरएफ की टीम वाहं है। ऐसी परिस्थिति में मेरा भी पूरा दिमाग़, शरीर, मन, बुद्धि और आत्मा उन्हीं यात्रियों में लगी हुई है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए