चालीस लाख ट्रैक्टरों से घेराव होगा संसद काः टिकैत
(last modified Wed, 24 Feb 2021 15:42:08 GMT )
Feb २४, २०२१ २१:१२ Asia/Kolkata
  • चालीस लाख ट्रैक्टरों से घेराव होगा संसद काः टिकैत

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि अगर केंद्र सरकार ने कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया तो इस बार संसद का घेराव होगा। 

भारतीय संचार माध्यमों के अनुसार टिकैत का कहना है कि संसद का घेराव, चार लाख नहीं चालीस लाख ट्रैक्टरों से किया जाएगा।

राकेश टिकैत ने किसानों से कहा है कि वे तैयार रहें क्योंकि कभी भी दिल्ली जाने का आह्वान हो सकता है। टिकैत ने यह बातें मंगलवार को राजस्थान के सीकर में संयुक्त किसान मोर्चा की किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए कही।

किसान नेता टिकैत का कहना था कि कहा कि दिल्ली, कान खुल कर सुन ले कि किसान भी वही होंगे और ट्रैक्टर भी वही होंगे। उन्होंने कहा कि अबकी बार आह्वान संसद का होगा और हम कहकर संसद जाएंगे। टिकैत के अनुसार किसान, इंडिया गेट के पास के पार्कों में जुताई करेगा और फसल भी उगाएगा।  राकेश टिकैत का कहना था कि संसद को घेरने के लिए तारीख का निर्धारण संयुक्त मोर्चा करेगा।

टिकैत ने कहा कि सरकार को किसानों की तरफ से खुली चुनौती है कि अगर उसने तीनों कृषि कानून वापस नहीं लिए और एमएसपी लागू नहीं की तो बड़ी-बड़ी कंपनियों के गोदाम को ध्वस्त करने का काम भी देश का किसान ही करेगा।

उल्लेखनीय है कि किसान लगभग 90 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर बैठे हुए हैं।  इन किसानों की सरकार से एक ही मांग है कि वह तीनों कृषि कानून को वापस ले।  केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के इस आंदोलन के दौरान लगभग ढाई सौ किसानों की जानें जा चुकी हैं।