राष्ट्रपति चुनाव का परमाणु वार्ता पर कोई असर नहींः ईरान
ईरान के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख ने कहा है कि विश्व के अधिकांश देशों की विदेश नीतियां, दलगत राजनीति से प्रेरित नहीं होतीं। उन्होंने कहा कि वियेना वार्ता की रूपरेखा को इस्लामी गणतंत्र ईरान का समर्थन प्राप्त है।
महमूद वाएज़ी ने बुधवार को मंत्रीमण्डल की बैठक से इतर एक सवाल के जवाब में कि क्या ईरान के राष्ट्रपति चुनाव वियेना वार्ता को प्रभावित करेंगे कहा, रूपरेखा के आधार पर वियेना वार्ता के मूल सिद्धांत, इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता की ओर से स्पष्ट हैं।
ईरान के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख का कहना था कि वियेना वार्ता में आर्थिक मुद्दे सहित कई मुद्दों पर बात चल रही है जिनपर सहमित होनी है। उन्होंने कहा कि वार्ता के महत्व के कारण राष्ट्रपति चुनाव वियेना वार्ता में किसी भी प्रकार का विघ्न नहीं डाल रहे हैं।
वाएज़ी ने बताया कि ईरानी वार्ताकार टीम ने वियेना में घोषणा की है कि इस बात की आशा की जाती है कि अगले कुछ सप्ताहों में कुछ अच्छी ख़बरों का ऐलान किया जाएगा।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए