मिलिए ईरान की सबसे बूढ़ी मतदाता महिला से जिसने...
(last modified Sat, 19 Jun 2021 07:57:36 GMT )
Jun १९, २०२१ १३:२७ Asia/Kolkata
  • मिलिए ईरान की सबसे बूढ़ी मतदाता महिला से जिसने...

111 साल की महिला की राष्ट्रपति चुनाव में भागीदारी, मीडिया के ध्यान का केन्द्र बन गयी।

ईरान के उत्तरी प्रांत गुलिस्तान के तुर्कमान शहर के गावं मुहम्मदाबाद की एक 111 वर्षीय महिला फ़ातेमा बेज़ी ने ईरान के 13वें राष्ट्रपति चुनाव और छठें नागरिक व ग्रामीण परिषद के चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

यह वृद्ध महिला, बुढ़ापे और शारीरिक रूप से कमज़ोरी की वजह से अपने बच्चों के साथ मतदान केन्द्र पहुंची थी।

फ़ातेमा बेज़ी नामक यह महिला 1910 में सीस्तान व ब्लोचिस्तान के शहर ज़ाबुल में जन्मी थी और अब गुलिस्तान प्रांत के शहर तुर्कमान के एक उपगनरीय क्षेत्र मुहम्मदाबाद में जीवन व्यतीत कर रही है।

फ़ातेमा बेज़ी के पहचान पत्र पर उनकी जन्म तिथि हिजरी शम्सी के अनुसार 1289 लिखी है।

बंदर तुर्कमान की कुल आबादी 80 हज़ार है जिनमें 55 हज़ार 175 लोगों को मताधिकार प्राप्त है।

बंदर तुर्कमान शहर के 64 पोलिंग स्टेशनों में से 39 शहरी और बाक़ी ग्रामीण इलाक़े में बनाए गये थे। (AK)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए