ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को स्विस राष्ट्रपति ने दी बधाई
स्विज़रलैंड के राष्ट्रपति गी पारमेलिन ने ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति सैय्यद इब्राहिम राईसी को मुबारकबाद पेश की है।
पारमेलिन ने अपने बधाई संदेश में ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति की सफलता की कामना करते हुए दोनों देशों के बीच रिश्तों को अधिक मज़बूत बनाने पर ज़ोर दिया। स्विस राष्ट्रपति का कहना था कि उन्हें उम्मीद है राष्ट्रपति रईसी के शासनकाल में स्विज़रलैंड और ईरान के बीच द्विपक्षीय संबंध पहले से कहीं अधिक मज़बूत होंगे।
पारमेलिन ने अपने बधाई संदेश में उल्लेख किया कि उनका देश क्षेत्र में शांति व स्थिरता के उद्देश्य से ईरान के साथ सहयोग में वृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है, और इसे सभी के हित में मानता है। उन्होंने कहा कि स्विज़रलैंड, शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए बातचीत और वैश्विक सहयोग को मज़बूत करने के ईरान के प्रयासों का समर्थन करता है।
ग़ौरतलब है कि 18 जून को ईरान में आयोजित हुए 13वें राष्ट्रपति चुनाव में सैय्यद इब्राहीम रईसी को जीत हासिल हुई थी, उसके बाद से अब तक दुनिया भर के कई राष्ट्राध्यक्ष उन्हें मुबारकबाद पेश कर चुके हैं और यह सिलसिला अभी भी जारी है। msm
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए