स्लोवेनियाई प्रधानमंत्री का क़दम अस्वीकार्य और निंदनीय है, ईरान
(last modified Mon, 12 Jul 2021 03:24:43 GMT )
Jul १२, २०२१ ०८:५४ Asia/Kolkata
  • स्लोवेनियाई प्रधानमंत्री का क़दम अस्वीकार्य और निंदनीय है, ईरान

ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने यूरोपीय संघ के विदेश मामलों के प्रभारी जोसेप बोरेल के साथ टेलीफ़ोन पर बातचीत में आतंकवादी गुट मुजाहेदीन ख़ल्क़ (एमकेओ) के एक सम्मेलन में स्लोवेनियाई प्रधान मंत्री के बयान को अस्वीकार्य और निंदनीय बताया है।

ग़ौरतलब है कि स्लोवेनियाई प्रधान मंत्री ने शनिवार को आतंकवादी गुट एमकेओ द्वारा आयोजित सम्मेलन में भाग लिया था और भाषण दिया था। स्लोवेनिया वर्तमान में यूरोपीय संघ का अध्यक्ष है, इसलिए रविवार को ईरानी विदेश मंत्री ज़रीफ़ ने संघ के उच्च प्रतिनिधि को टेलीफ़ोन किया और स्लोवेनियाई प्रधान मंत्री के इस क़दम को अस्वीकार्य और निंदनीय क़रार दिया।

ईरानी विदेश मंत्री ने बोरेल से इस संबंध में यूरोपीय संघ की स्थिति को स्पष्ट करने की भी मांग की।

ज़रीफ़ के साथ बातचीत में यूरोपीय संघ की विदेश नीति के प्रमुख ने इस घटना पर खेद जताते हुए कहा कि एमकेओ के सम्मेलन में स्लोवेनियाई प्रधान मंत्री ने जो कुछ बयान दिया है, वह उनके निजी विचार थे और इसका यूरोपीय संघ की नीति से कोई संबंध नहीं है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्राध्यक्षों के स्तर पर यूरोपीय संघ की नीति केवल परिषद के अध्यक्ष और मंत्रियों के स्तर पर केवल उच्च प्रतिनिधि द्वारा व्यक्त की जाती है, इसीलिए स्लोवेनियाई प्रधान मंत्री जानेज़ जनसा का बयान, यूरोपीय संघ का पक्ष नहीं था।

रविवार को तेहरान स्थित स्लोवेनियाई राजदूत को विदेश मंत्रालय में तलब किया गया था और उन्हें ईरान की कड़ी आपत्ति से अवगत करा दिया गया। msm

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए