Jul १३, २०२१ १७:०७ Asia/Kolkata
  • राष्ट्रपति रूहानी का जनता को बड़ा तोहफ़ा, रेल और सड़क नेटवर्क को मज़बूत करने का दिया इशारा

ईरानी सरकार की आर्थिक समन्वय समिति की 241वीं बैठक मंगलवार को ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

बैठक की शुरूआत में ईरान के सड़क व नगर निर्माण मंत्री ने देश की बंदरगाहों में बुनियादी ज़रूरत के सामान के आयात और निकासी की प्रक्रिया की स्थिति पर एक रिपोर्ट पेश की।

सड़क व नगर निर्माण मंत्री की रिपोर्ट के मुताबिक़, रेल व सड़क नेटवर्क को मज़बूत किया गया है और बंदरगाहों में माल की ढुलाई और परिवहन में तेज़ी लाने के लिए बंदरगाहों की क्षमता में विस्तार किया गया है।

राष्ट्रपति रूहानी का कहना था कि बंदरगाहों में मौजूद सामान की निकासी के लिए सभी विभागों के बीच सहयोग में तेज़ी आनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि देश में व्यापक व्यापार प्रणाली के शुरू होने से, भ्रष्टाचार पर रोक लगी है और सामान के बंदरगाहों में नहीं फंसने के लिए आवश्यक संरचना तैयार हुई है।

राष्ट्रपति रूहानी का कहना था कि अगस्त के महीने तक सभी प्रणालियों विशेष रूप से सीमा शुल्क प्रणाली को व्यापक प्रणाली से कनेट्क कर दिया जाना ज़रूरी है।

आज की बैठक में रेड क्रिसेंट सोसाइटी के प्रमुख ने हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति के लिए इस सोसायटी की कोशिशों पर एक रिपोर्ट पेश की और बताया कि इस संबंध में ज़रूरी निर्णय ले लिए गए हैं। msm

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स