हर प्रकार के हमले का करारा जवाब देंगेः ईरान
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i102418-हर_प्रकार_के_हमले_का_करारा_जवाब_देंगेः_ईरान
ईरान की इस्लामी क्रांति संरक्षक बल सिपाहे पासदारान आईआरजीसी की वायु सेना के एक वरिष्ठ कमांडर हाजीज़ादे ने कहा है कि दुश्मन के हर प्रकार के हमले का करारा जवाब देंगे।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Aug ०७, २०२१ १६:२९ Asia/Kolkata
  • हर प्रकार के हमले का करारा जवाब देंगेः ईरान

ईरान की इस्लामी क्रांति संरक्षक बल सिपाहे पासदारान आईआरजीसी की वायु सेना के एक वरिष्ठ कमांडर हाजीज़ादे ने कहा है कि दुश्मन के हर प्रकार के हमले का करारा जवाब देंगे।

समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार हाजीज़ादे ने कहा कि ईरान परीक्षा दे चुका है और उसकी दोबारा परीक्षा लेने की ज़रूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि जायोनी शासन और अमेरिका ईरान की परीक्षा ले चुके हैं और उन्हें बहुत अच्छी तरह पता है कि किस प्रकार के जवाब का सामना होगा।

सरदार हाजीज़ादे ने कहा कि हमारे पास शक्ति और शक्ति के प्रयोग करने का इरादा भी है और इस बात में कोई संदेह नहीं है कि हम बहुत ही करारा जवाब देंगे और वे इस प्रकार की ग़लती नहीं कर सकते।

एक ज़ायोनी अरबपति अयाल औफर से संबंधित कंपनी ने 30 जुलाई को दावा किया था कि इस्राईली जहाज़ मरसर स्ट्रीट पर ओमान सागर में ड्रोन से हमला किया गया।

इस हमले के बाद जायोनी प्रधानमंत्री नेफ्ताली बेनेट ने किसी प्रकार का प्रमाण पेश किये बिना दावा किया कि जो सुरक्षा जानकारियां हैं वे इस बात की सूचक हैं कि ईरान ने इस्राईली जहाज़ पर हमला किया है।

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता सईद ख़तीबज़ादे ने अमेरिका और जायोनी शासन के दावों के जवाब में कहा है कि यह पहली बार नहीं है जब ज़ायोनी शासन इस प्रकार के दावे कर रहा है। ये जाने- पहचाने और अमेरिका और जायोनी शासन की लॉबी के परिप्रेक्ष्य में किये जाने वाले आरोप हैं। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए