अमरीका के पतन में इराक़ ने बड़ी भूमिका निभाई है, आईआरजीसी कमांडर
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i102458-अमरीका_के_पतन_में_इराक़_ने_बड़ी_भूमिका_निभाई_है_आईआरजीसी_कमांडर
आईआरजीसी के चीफ़ कमांडर मेजर जनरल हुसैन सलामी ने कहा है कि दुनिया में अमरीका के पतन की शुरूआत इराक़ से हुई है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Aug ०८, २०२१ १५:५६ Asia/Kolkata
  • अमरीका के पतन में इराक़ ने बड़ी भूमिका निभाई है, आईआरजीसी कमांडर

आईआरजीसी के चीफ़ कमांडर मेजर जनरल हुसैन सलामी ने कहा है कि दुनिया में अमरीका के पतन की शुरूआत इराक़ से हुई है।

ईरान की इस्लामी क्रांति फ़ोर्स आईआरजीसी के चीफ़ कमांडर ने रविवार को इराक़ के स्वयं सेवी बल हशदुश्शाबी के कमांडर फ़ातेह अल-फ़य्याज़ से मुलाक़ात के दौरान दाइश के ख़िलाफ़ लड़ाई में हशदुश्शाबी की रणनीतिक भूमिका की सराहना करते हुए कहाः इराक़ में प्रतिरोध ने अमरीका को काफ़ी कमज़ोर कर दिया है, जिससे उन्हें भारी नुक़सान पहुंचा है, यही वजह है कि उनके पास अब सिर्फ़ दो विकल्प हैः अगर वह इराक़ में बना रहता है तो और ज़्यादाद नुक़सान उठाना पड़ेगा और अगर वहां से निकलता है तो उसे हार का मुंह देखना पड़ेगा।

जनरल सलामी का कहना था कि असली बात मैदान में कही कही जाती है और असली राजनीतिक शक्तियां, रण क्षेत्र की शक्तियां होती हैं, इस मामले में हशदुश्शाबी एक असाधारण शक्ति है।

इस मुलाक़ात में उन्होंने कहा कि प्रतिरोध के मोर्चे पर और इस बड़े संघर्ष में हम इराक़ के साथ हैं और हमें उम्मीद है कि अमरीकियों को इराक़ से बाहर निकालने के इस देश की संसद के प्रस्ताव पर अमल किया जाएगा।

हशदुश्शाबी के कमांडर अल-फ़य्याज़ ने इस मुलाक़ात आईआरजीसी की क़ुद्स फ़ोर्स के पूर्व कमांडर जनरल क़ासिम सुलेमानी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहाः जनरल सुलेमानी हशदुश्शाबी के लिए प्रेरणा स्रोत थे और हशदुश्शाबी का वजूद ही उनकी और अबू मेहदी अल-मोंहदिस की कोशिशों का नतीजा है। msm