परमाणु समझौते में कोई परिवर्तन स्वीकार्य नहीं" रूस
रूस के विदेशमंत्री सरगेई लावरोफ़ ने भी कहा है कि परमाणु समझौते में किसी प्रकार का परिवर्तन स्वीकार नहीं है।
रूस के विदेशमंत्री ने अपने ईरानी समकक्ष से टेलीफोनी वार्ता में बल देकर कहा है कि रूस भी ईरान की तरह परमाणु समझौते में किसी प्रकार के बदलाव को स्वीकार नहीं करेगा और वह इस समझौते पर पूरी तरह अमल करने का आह्वान करता है।
समाचार एजेन्सी तसनीम की रिपोर्ट के अनुसार रूसी विदेशमंत्री सरगेई लावरोफ़ ने अपने ईरानी समकक्ष हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान से टेलीफोनी वार्ता में परमाणु विषय सहित परमाणु रूचि के विभिन्न विषयों के बारे में विचारों का आदान- प्रदान किया।
इसी प्रकार इस वार्ता में ईरान के विदेशमंत्री ने स्पूतनिक वैक्सीन की अधिक आपूर्ति पर बल दिया और ईरानी छात्रों की कठिनाइयों को दूर करने के संबंध में रूसी प्रयास के प्रति आभार व्यक्त किया। इसी प्रकार इस टेलीफोनी वार्ता में रूस और ईरान के विदेशमंत्रियों ने अफगानिस्तान में एक व्यापक सरकार के गठन पर बल दिया। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए