अफ़ग़ानिस्तान के सभी पक्षों से है संबंधः ईरान
(last modified Wed, 06 Oct 2021 12:29:16 GMT )
Oct ०६, २०२१ १७:५९ Asia/Kolkata
  • अफ़ग़ानिस्तान के सभी पक्षों से है संबंधः ईरान

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान के सभी पक्षों से हमारा संपर्क है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद ख़तीबज़ादे ने तालेबान सरकार से ईरान के संबंधों के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि तालेबान को मान्यता देने की बात अभी से करना जल्दबाज़ी है, ईरान से अफ़ग़ानिस्तान के सभी पक्षों का संपर्क है, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस देश में व्यापक सरकार का गठन हो जिसमें सभी पक्षों को प्रतिनिधित्व मिले।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान का भविष्य इस देश की जनता की इच्छा के अनुसार निर्धारित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सही पक्षों का प्रतिनिधित्व करने वाली सरकार के गठन से ही अफ़ग़ानिस्तान में सुरक्षा और शांति आएगी, यह महत्वपूर्ण बात है जिसे अफ़ग़ानिस्तान के सारे नेताओं को समझ लेना चाहिए।

सईद ख़तीबज़ादे ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान में हर तरह के आतंकवाद और चरमपंथ का अंत होना चाहिए और इस देश को सभी के लिए अच्छा मित्र साबित होना चाहिए।

प्रवक्ता ने कहा कि विश्व समुदाय भी अफ़ग़ानिस्तान के बारे में यही चाहता है और हमारी कोशिश होना चाहिए कि अफ़ग़ानिस्तान के भविष्य के लिए मिलकर कोशिश करें।

अफ़ग़ानिस्तान से मिलने वाली ईरान की सीमा पर सुरक्षा और शांति को लेकर चिंता के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में सईद ख़तीबज़ादे ने कहा कि अनुभव बताता है कि अगर सरकार व्यापक आधार वाली न हो और उसमें सभी पक्षों को हिस्सेदारी न मिले तो अफ़ग़ानिस्तान में चरमपंथ दोबारा फैलने की आशंका बनी रहेगी।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स