अशांति के अलावा साम्राज्य का कोई लक्ष्य नहीं" अबूतोराबी फ़र्द
(last modified Fri, 29 Oct 2021 13:48:01 GMT )
Oct २९, २०२१ १९:१८ Asia/Kolkata
  • अशांति के अलावा साम्राज्य का कोई लक्ष्य नहीं

आज तेहरान की नमाज़े जुमा हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लेमीन सैयद मोहम्मद हसन अबू तोराबी फ़र्द की इमामत में अदी की गयी।

उन्होंने नमाज़े जुमा के ख़ुत्बों में आतंकवादी गुट दाइश को साम्रराज्य के कृत्यों का नमूना बताया और कहा कि साम्राज्य, देशों विशेषकर इस्लामी देशों के वैध अधिकारों की पूर्ति नहीं करेगा। नमाज़ जुमा के अस्थाई इमाम ने कहा कि आज के साम्राज्य की गतिविधियां हज़रत अली अलैहिस्सलाम के दौर के मोआविया की भांति हैं और अशांति के अलावा उसका कोई अन्य लक्ष्य नहीं है।

उन्होंने कहा कि सरकार बनाने की बात व विचार धार्मिक शिक्षाओं में मौजूद है और कुरआन और पैग़म्बरे इस्लाम की जीवन शैली में सैकड़ों चीज़ें हैं जो इस बात की सूचक हैं कि ईश्वरीय दूत विशेषकर पैग़म्बरे इस्लाम ने शांति व न्याय स्थापित करने के लिए सरकार का गठन किया।

इसी प्रकार उन्होंने कहा कि पैग़म्बरों और इमामों ने इंसान की मुक्ति व कल्याण के लिए सरकार गठित करने का प्रयास किया और नैतिक सिद्धांतों पर आधारित एक मज़बूत व्यवस्था व सरकार के गठन के बिना ईश्वरीय उद्देश्यों को व्यवहारिक नहीं बनाया जा सकता। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए