हम ईरान के विरुद्ध सारे प्रतिबंध हटवाने के इच्छुक हैंः रूस
रूस ने कहा है कि माॅस्को, तेहरान के विरुद्ध हर प्रकार के प्रतिबंधों को हटवाने का पक्षधर है।
रूसी विदेशमंत्री सरगेई लावरोफ ने बताया है कि वियना की आगामी बैठक में माॅस्को, तेहरान के विरुद्ध सारे प्रतिबंधों को हटाने की मांग करेगा।
रूसी विदेशमंत्री ने शुक्रवार को पेरिस में संचार माध्यमों को बताया कि जेसीपीओए की अगली बैठक में 2015 में हुए समझौते को पूरी तरह से लागू करने और ईरान पर लगे प्रतिबंधों को समाप्त करने की बात कही जाएगी।
लावरोफ ने कहा कि स्वभाविक सी बात है कि इस विषय में, परमणु समझौते में अमरीका की वापसी का मुद्दा भी शामिल है।
इसी बीच ईरान के विदेशमंत्री अमीर अब्दुल्लाहियान ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि वियेना वार्ता की तिथि निश्चित होने के साथ यह ज़रूरी है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान के दृष्टिकोण को सबको बताया जाए।
अमीर अब्दुल्लाहियान ने इंस्टाग्राम पर अपने संदेश में ईरान की जनता को संबोधित करते हुए लिखा कि हमने पिछले हफ़्ते विस्तृत टेलीफ़ोनी वार्ताओं में चीन, रूस, ब्रिटेन, जर्मनी और फ़्रांस के विदेश मंत्रियों से कह दिया है कि ईरान नतीजे और व्यवहारिक क़दम उठाए जाने पर ज़ोर देते हुए वार्ता में शामिल हो रहा है लेकिन इसके लिए ज़रूरी है कि प्रतिबंधों को प्रभावी रूप से हटाया जाए और प्रतिबंध हटाने की प्रक्रिया, सत्यापन योग्य भी हो।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए