अमरीका ने भी माना ईरान की मिसाइल क्षमता का लोहा
(last modified Thu, 25 Nov 2021 03:13:43 GMT )
Nov २५, २०२१ ०८:४३ Asia/Kolkata
  • अमरीका ने भी माना ईरान की मिसाइल क्षमता का लोहा

पश्चिमी एशिया में मौजूद अमरीकी सेना के कमांडर ने ईरान के मिसाइलों की क्षमता और उनकी सटीकता को स्वीकार किया है।

फ़ार्स न्यूज़ के अनुसार केंट मेककेंज़ी ने टाइम्स पत्रिका को दिये अपने साक्षात्कार में कहा कि ईरान निर्मित मिसाइल अपने लक्ष्यों को साधने में बहुत ही सटीक हैं।

इस अमरीकी कमांडर का कहना है कि पिछले तीन से पांच वर्षों के दौरान ईरानियों ने जो काम किया है वह यह है कि उन्होंने बैलेस्टिक मिसाइलों के लिए बहुत ही सक्षम प्लेटफार्म तैयार किया है।

इसी अमरीकी कमांडर ने अपने इंटरव्यू के दूसरे भाग में ईरान के शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की।  उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रपति ने कहा है कि वे परमाणु हथियार हासिल कर लेंगे।

याद रहे कि 29 नवंबर को आस्ट्रिया की राजधानी वियना में ईरान और गुट चार धन एक के बीच होने वाली ताज़ा वार्ता से पहले अमरीकी कमांडर का यह बयान सामने आया है।  वियना वार्ता में ईरान की प्राथमिकता अमरीका के ग़ैर क़ानूनी प्रतिबंधों को हटवाना है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए