किसी भी प्रकार के दबाव में समझौता नहीं करेंगेः ईरान
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i106670-किसी_भी_प्रकार_के_दबाव_में_समझौता_नहीं_करेंगेः_ईरान
ईरान के वरिष्ठ परमाणु वार्ताकार ने कहा है कि किसी ही दबाव में आकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Dec ०२, २०२१ २३:०५ Asia/Kolkata
  • किसी भी प्रकार के दबाव में समझौता नहीं करेंगेः ईरान

ईरान के वरिष्ठ परमाणु वार्ताकार ने कहा है कि किसी ही दबाव में आकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

अली बाक़ेरी कनी ने बताया कि यूरेनियम संवर्घन कार्यक्रम के बारे में ईरान, किसी भी प्रकार के दबाव में आकर समझौता करने वाला नहीं है।

मिडिल ईस्ट-ई वेबसाइट कत दिये साक्षात्कार में अली बाक़ेरी कनी ने कहा कि ईरान, किसी भी दबाव में आने वाला नहीं है।  उनका कहना था कि अपने यूरेनियम संवर्घन कार्यक्र में ईरान दबाव में आकर कोई समझौता नहीं करेगा।

ईरान के विदेश उपमंत्री तथा वरिष्ठ परमाणु वार्ताकार ने कहा कि जेसीपीओए से संबन्धित प्रतिबद्धताओं को पूरा करना और ईरान पर लगे प्रतिबंधों को हटाने की ज़िम्मेदारी अमरीकी राष्ट्रपति बाइडेन पर आती है।  इसकी वजह यह है कि अमरीका ही एकपक्षीय ढंग से 2018 में परमाणु समझौते से निकल गया था।

उन्होंने वियेना में जारी वार्ता के बारे में कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान, वार्ता के प्रति आरंभ से ही बहुत गंभीर रहा है।  उन्होंने कहा कि वियेना में ईरानी शिष्टमण्डल की उपस्थिति इसी गंभीरता की परिचायक है।  अली बाक़ेरी के अनुसार इस्लामी गणतंत्र ईरान पूरी सद्भावना के साथ जेसीपीओए को पुनर्जीवित करने के लिए वार्ता को तैयार है।

याद रहे कि अमरीका के अत्याचारपूर्ण प्रतिबंधों को हटवाने और परमाणु समझौते के पुनर्जीवित करने के बारे में वियेना में सोमवार 29 नवंबर से गुट चार धन एक के बीच वार्ता जारी है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए