ईरानी कामन्डर की दुश्मन को वार्निंग, हाथ काट दिए जाएंगे
आईआरजीसी के वरिष्ठ कमान्डर जनरल हुसैन सलामी ने कहा है कि ज़ायोनी दुश्मन के हाथ काट दिए जाएंगे।
शुक्रवार को आईआरजीसी के संयुक्त सैन्य अभ्यास के निरिक्षण के बाद जनरल हुसैन सलामी ने बड़े स्पष्ट शब्दों में कहा कि वास्तविक आप्रेशन और अभ्यासों के बीच केवल आयामों के परिवर्तन का अंतर है।
उन्होंने पैग़म्बरे आज़ सैन्य अभ्यास विशेषकर मीज़ाइल फ़ायर किए जाने के अभ्यास की ओर इशारा करते हुए कहा कि ज़ायोनी शासन ज़बान संभाल कर बात कर और अपने दिमाग़ ठिकाने रखे।
आईआरजीसी के कमान्डर ने कहा कि यह सैन्य अभ्यास ज़ायोनी अधिकारियों के लिए ठोस और वास्तविक संदेश लिए हैं कि अगर उन्होंने तनिक भी ग़लती की तो उनके हाथ काट दिए जाएंगे।
दूसरी ओर पत्रकारों से बात करते हुए आईआरजीसी के एरोस्पेस विभाग के कमान्डर जनरल अमीर अली हाजीज़ादे ने बैलेस्टिक मीज़ाइलों के सफल परीक्षण की ओर संकेत करते हुए कहा कि पैग़म्बरे आज़म सैन्य अभ्यास के दौरान मीज़ाइलों और ड्रोन विमानों का भी प्रयोग किया गया और हमने देखा कि हमारे मीज़ाइलों और बमबार ड्रोन विमानों ने अपने लक्ष्यों को ठीक तरह से निशाना बनाया है।
ज्ञात रहे कि आईआरजीसी का पैग़म्बरे आज़म-17 सैन्य अभ्यास, सोमवार से फ़ार्स की खाड़ी और हुर्मुज़ स्ट्रेट के व्यापक क्षेत्र में शुरु हुआ था। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए