तेहरान के इमामे जुमा की इस्राईल को चेतावनी
(last modified Fri, 31 Dec 2021 12:58:56 GMT )
Dec ३१, २०२१ १८:२८ Asia/Kolkata
  • तेहरान के इमामे जुमा की इस्राईल को चेतावनी

तेहरान के इमामे जुमा ने इस्राईल को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर इस्राईल ने छोटी सी भी ग़लती की तो ईरान की सेना उसका मुंह तोड़ जवाब देगी।

तेहरान की नमाज़े जुमा के ख़ुतबों में आयतुल्लाह अहमद ख़ातेमी ने कहाः इस्लामी गणतंत्र ईरान रक्षात्मक नीति पर अमल करता है और सैन्य अभ्यासों का आयोजन भी इसी नीति के तहत किया जाता है, लेकिन अगर इस्राईल ने कोई छोटी सी भी ग़लती की और ईरानी राष्ट्र पर हमले की कल्पना भी की तो आईआरजीसी के मिसाइल ज़ायोनियों के दिनों को अंधेरी रातों में बदल देंगे।

आयतुल्लाह ख़ातेमी ने जनरल क़ासिम सुलेमानी की दूसरी बर्सी के अवसर पर कहाः जनरल सुलेमानी की शहादत के बाद ईरान ने ऐनुल असद छावनी पर हमला करके अमरीका को एक करारा तमाचा जड़ दिया था, लेकिन जनरल सुलेमानी के ख़ून का बदला लिया जाना अभी बाक़ी है। ट्रम्प और इस हमले में शामिल सभी अपराधियों को उनके अपराधों को सज़ा ज़रूर मिलेगी।

उन्होंने कहा कि जनरल सुलेमानी और अन्य शहीदों का ख़ून रंग लाया और अमरीका को अफ़ग़ानिस्तान से निकलना पड़ा और जल्द ही वे इराक़ से भी निकलने पर मजबूर हो जायेंगे। msm