चीन ने फिर की ईरान के विरुद्ध लगे प्रतिबंध हटाने की बात
(last modified Thu, 06 Jan 2022 15:09:38 GMT )
Jan ०६, २०२२ २०:३९ Asia/Kolkata
  • चीन ने फिर की ईरान के विरुद्ध लगे प्रतिबंध हटाने की बात

चीन ने मांग की है कि ईरान के विरुद्ध लगे प्रतिबंधों को हटाया जाए।

चीन का कहना है कि वियना में जारी आठवें चरण की वार्ता में प्रगति का एकमात्र मार्ग यह है कि ईरान पर लगे अमरीकी प्रतिबंध हटाए जाएं।

बीजिंग से हमारे संवाददाता के अनुसार चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जाऊ लीजियान ने बीजिंग, वाशिग्टन से मांग करता है कि वह जेसीपीओए में ग़लती करने वाले के रूप में ईरान पर लगे प्रतिबंधों को हटाने के बारे में पुनर्विचार करे और अधिका दबाव की नीति से पीछे हटे।

उन्होंने कहा कि बहुत ही स्पष्ट सी बात है कि क़ानूनी और नैतिक दोनो हिसाब से ईरान पर लगे अमरीकी प्रतिबंध हटने चाहिए।  दूसरी ओर वियना वार्ता में चीन के वरिष्ठ वार्ताकार वांग क्वान ने कहा है कि सभी पक्षों की इस बात पर सहमति है कि आठवें चरण की वार्ता में ईरान से प्रतिबंधों को हटाए जाने पर ध्यान केन्द्रित होना चाहिए।

याद रहे कि ईरान पहले की कह चुका है कि परमाणु समझौते का उल्लंघन करने के कारण अमरीका को प्रतिबंध हटाते हुए इसमें वापस आना चाहिए जिसकी पुष्टि भी बहुत ज़रूरी है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए