सिपाहे पासदारान का सैन्य अभ्यास पूरी सफ़लता के साथ सम्पन्न
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i108248-सिपाहे_पासदारान_का_सैन्य_अभ्यास_पूरी_सफ़लता_के_साथ_सम्पन्न
ईरान की इस्लामी क्रांति के संरक्षक बल सिपाहे पासदारान IRGC की थल सेना ने सीस्तान व बलोचिस्तान प्रांत में “मुहम्मद रसूलल्लाह” शीर्षक के अंतर्गत सफल सैन्य अभ्यास किया।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan १४, २०२२ ०९:५९ Asia/Kolkata
  • सिपाहे पासदारान का सैन्य अभ्यास पूरी सफ़लता के साथ सम्पन्न

ईरान की इस्लामी क्रांति के संरक्षक बल सिपाहे पासदारान IRGC की थल सेना ने सीस्तान व बलोचिस्तान प्रांत में “मुहम्मद रसूलल्लाह” शीर्षक के अंतर्गत सफल सैन्य अभ्यास किया।

इस सैन्य अभ्यास में मिसाइलों, तोपखानों, ड्रोनों, हेलीकाप्टरों और दूसरे सैन्य संसाधनों व उपकरणों का प्रयोग किया गया और यह सैन्य अभ्यास पूरी सफलता के साथ अंजाम पाया।  

इस सैन्य अभ्यास की एक विशेषता यह थी कि इसमें सिपाहे पासदारान के जवानों के अलावा स्वंय सेवी बल और सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने भी भाग लिया।

इस सैन्य अभ्यास का एक उद्देश्य जहां अपने पड़ोसियों को शांति व सुरक्षा का संदेश देना था वहीं ईरान की इस्लामी क्रांति के दुश्मनों को यह संदेश दिया गया कि ईरान के बहादुर जवान हर प्रकार की चुनौती व धमकी का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए