Jan २२, २०२२ १०:०८ Asia/Kolkata
  • ईरान और रूस मिलकर रचेंगे सहयोग का नया इतिहास

ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा है कि तेहरान और मास्को के बीच रिश्तों के एक नए अध्याय की शुरूआत हो रही है, जिसमें सहयोग का एक नया इतिहास रचा जाएगा।

अमीर अब्दुल्लाहियान ईरानी राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी के साथ मास्को की यात्रा पर थे। गुरुवार को वहां उन्होंने अपने रूसी समकक्ष सरगेई लारोव के साथ मुलाक़ात की थी।

शुक्रवार को इस संदर्भ में एक ट्वीट के ज़रिए उन्होंने बताया कि रूसी विदेश मंत्री के साथ उनकी बातचीत सार्थक रही। उन्होंने रूस के सहयोग से ईरान में एक नए परमाणु बिजली घर के निर्माण के कार्य को तेज़ी आगे बढ़ाने के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच कई क्षेत्रों में सहयोग के विस्तार पर सहमति बनी है।

ग़ौरतलब है कि ईरान और रूस के विदेश मंत्रियों ने द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श के अलावा, दोनों देशों के बीच संभावित लम्बी रणनीतिक साझेदारी के समझौते को अंतिम रूप देने पर बल दिया। msm

टैग्स