विदेशमंत्री: ईरान-रूस संबंध मजबूत और रणनीतिक हैं
(last modified Sat, 19 Apr 2025 11:04:02 GMT )
Apr १९, २०२५ १६:३४ Asia/Kolkata
  • रूस में विदेशमंत्री अब्बास इराक़ची और रूसी विदेशमंत्री लावरोव की प्रेस कॉन्फ्रेंस
    रूस में विदेशमंत्री अब्बास इराक़ची और रूसी विदेशमंत्री लावरोव की प्रेस कॉन्फ्रेंस

पार्सटुडे - इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास इराक़ची ने अपने रूसी समकक्ष के साथ बैठक में ईरान-रूस संबंधों को बहुत मज़बूत बताया और मास्को को ईरान का मुख्य और रणनीतिक साझेदार बताया है।

पार्सटुडे के अनुसार, ईरान के विदेशमंत्री सैयद अब्बास इराक़ची ने शुक्रवार को मास्को में रूसी विदेशमंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात की और अपने रूसी समकक्ष को उनकी मेहमान नवाज़ी का शुक्रिया अदा किया।

उन्होंने कहा: विलादीमीर पुतिन के साथ मेरी बहुत अच्छी और लंबी बैठक हुई और मैंने उन्हें इस्लामी क्रांति के नेता का लिखित संदेश सौंपा। यह पुतिन के लिए एक संदेश था और पूरी दुनिया के लिए एक संदेश था कि ईरान, रूस को अपना मुख्य और रणनीतिक साझेदार मानता है और महत्वपूर्ण मुद्दों पर परामर्श करता है।

सैयद अब्बास इराक़ची ने कहा: शायद इतिहास में ईरान और रूस के बीच संबंध कभी इतने घनिष्ठ और मज़बूत नहीं रहे। हमने हाल ही में एक व्यापक रणनीतिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं जो ईरान-रूस संबंधों के आयामों को बहुत अधिक उच्च स्तर तक विस्तारित करता है।

अपने रूसी समकक्ष के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में ईरानी विदेश मंत्री ने रूसी राष्ट्रपति और विदेशमंत्री के साथ वार्ता को रचनात्मक बताया और इस बात पर ज़ोर दिया कि आने वाले हालात का तेहरान और मॉस्को के बीच संबंधों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि प्रतिबंधों के बावजूद ईरान और रूस के बीच आर्थिक सहयोग फल-फूल रहा है।

श्री अब्बास इराक़ची ने ईरान और अमेरिका के बीच अप्रत्यक्ष वार्ता के बारे में भी कहा: हालांकि हमें अमेरिकी पक्ष के उद्देश्यों पर गंभीर संदेह है, लेकिन अगर वे अव्यावहारिक मांग नहीं करते हैं, तो समझौता संभव है।

रूस के विदेशमंत्री श्री सर्गेई लावरोव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात पर भी जोर दिया कि रूस, ईरान और अमेरिका के बीच अप्रत्यक्ष वार्ता का समर्थन करता है और ईरान के परमाणु कार्यक्रम के संबंध में उसके वैध हितों को ध्यान में रखा जाना चाहिए। (AK)

 

कीवर्ड्ज़: ईरान,रूस, इराक़ची

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।