हम हमेशा तो अमरीका का इंतेज़ार नहीं कर सकतेः ख़तीबज़ादे
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i109986-हम_हमेशा_तो_अमरीका_का_इंतेज़ार_नहीं_कर_सकतेः_ख़तीबज़ादे
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि ईरान समझौते के लिए तैयार है किंतु वह हमेशा इंतेज़ार नहीं कर सकता।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Mar ०१, २०२२ १७:१२ Asia/Kolkata
  • हम हमेशा तो अमरीका का इंतेज़ार नहीं कर सकतेः ख़तीबज़ादे

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि ईरान समझौते के लिए तैयार है किंतु वह हमेशा इंतेज़ार नहीं कर सकता।

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने मंगलवार को अमरीकी धमकी का जवाब दिया।

उन्होंने अमरीकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की इस धमकी के जवाब में कि ईरान के व्यवहार के कारण वाशिग्टन, वार्ता से बाहर जा सकता है, कहा कि वर्षों से अमरीका, जेसीपीओए से बाहर है। उन्होंने कहा कि ईरन के विरुद्ध अमरीका के सारे प्रयास विफल रहे हैं।

ख़तीबज़ादे ने कहा कि हर देश के पास विकल्प होते हैं लेकिन विगत में अमरीकी विकल्प प्रभावहीन रहे हैं।  उनका कहना था कि अगर वाइट हाउस फैसला कर ले तो फौरन ही समझौता हो सकता है लेकिन हम हमेशा इसकी प्रतीक्षा नहीं कर सकते।

ज्ञात रहे कि वियेना में ईरान तथा गुट चार धन एक के बीच परमाणु वार्ता का आठवां चरण चल रहा है।  ईरान कई बार यह एलान कर चुका है कि अमरीका ही वह देश है जिसने जेसीपीओए का उल्लंघन किया था। अब उसका दायित्व बनता है कि वह प्रतिबंधों को हटाते हुए समझौते में वापस आए।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए