Mar २१, २०२२ १४:१२ Asia/Kolkata
  • सभी साज़िशों के बावजूद ईरान शांत है, कुचल दिए गए  देशद्रोहियों के फन

नाजा के डिप्टी कमांडर ने बल देकर कहा है कि दुश्मनों की तमाम साज़िशों के बावजूद ईरान में सुरक्षा और शांति स्थापित है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, नाजा के डिप्टी कमांडर जनरल क़ासिम रज़ाई ने राजधानी तेहरान में नौरोज़ के मौक़े पर पुलिस द्वारा किए गए सुरक्षा अभ्यास के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सर्वोच्च नेता के उच्च प्रबंधन के कारण ईरान आज देश के दुश्मनों द्वारा की जा रही सभी साज़िशों के बावजूद पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि देशद्रोही तत्वों को उन्हीं के ठिकानों में उन्हें दफ़्न कर दिया जाता है। जनरल रज़ाई ने कहा कि आज ईरान की सभी संस्थाओं में एकता देखी जा सकती है। सभी संस्थाएं देश की क्रांतिकारी जनता के साथ मिलकर इस्लामी क्रांति को सफलता के साथ आगे बढ़ा रही हैं।

नाजा डिप्टी कमांडर जनरल क़ासिम रज़ाई

नाजा डिप्टी कमांडर ने कहा कि हम इस्लामी क्रांति को अंतर्राष्ट्रीय क्रांति के रूप में मानते हैं। आज दुनिया देख रही है कि कैसे क्रांतिकारी युवा पवित्र स्थलों की रक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुश्मन शांति से नहीं बैठा है बल्कि वह लगातार षड्यंत्र रच रहा है। लेकिन हमारी गुप्तचर सेवाएं देश की जनता के सहयोग से दुश्मन की सभी साज़िशों को नाकाम बना रही हैं। जनरल रज़ाई ने कहा कि वर्तमान समय महान योद्धा शहीद जनरल क़ासिम सुलेमानी को दुनिया साम्राज्वादी शक्तियों और वर्चस्वाद के मुक़ाबले के लिए प्रतिरोध का आदर्श मानती है। (RZ)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स