ईरान के पांच विश्वविद्याल दुनिया की शीर्ष यूनिवर्सिटियों में शामिल
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i111240-ईरान_के_पांच_विश्वविद्याल_दुनिया_की_शीर्ष_यूनिवर्सिटियों_में_शामिल
कृषि और वानिकी के क्षेत्र में दुनिया के शीर्ष विश्वविद्यालयों में से पांच ईरानी युनिवर्सिटियों के नामों को शामिल किया गया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Apr ०४, २०२२ १९:२१ Asia/Kolkata
  • ईरान के पांच विश्वविद्याल दुनिया की शीर्ष यूनिवर्सिटियों में शामिल

कृषि और वानिकी के क्षेत्र में दुनिया के शीर्ष विश्वविद्यालयों में से पांच ईरानी युनिवर्सिटियों के नामों को शामिल किया गया है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, क्यूएस (QS) मूल्यांकन प्रणाली पर आधारित पांच ईरानी विश्वविद्यालयों को दुनिया की शीर्ष कृषि और वानिकी युनिवर्सिटियों में शामिल किया गया है। बता दें कि क्यूएस रेटिंग प्रणाली हर साल छह मूल्यांकन संकेतकों का उपयोग करके विश्व के विश्वविद्यालयों को रेटिंग देती है और शीर्ष 700 विश्वविद्यालयों के नामों को दुनिया के सामने पेश करती है। क्यूएस प्रणाली में जिन चीज़ों को नज़र में रखा जाता है उनमें है, विश्वविद्यालय विश्वसनीयता संकेतक, युनिवर्सिटी स्टॉक की वैल्यू, छात्रों का संकाय सदस्यों से अनुपात, प्रति फैकल्टी सदस्य प्रशस्ति दर, अंतर्राष्ट्रीय फैकल्टी सदस्यों की संख्या और अंतरराष्ट्रीय छात्रों की संख्या।

समाचार एजेंसी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार, शिराज़ यूनिवर्सिटी ऑफ़ ईरान के जनसंपर्क विभाग ने सोमवार को एक बयान जारी करके बताया है कि क्यूएस प्रणाली 2021 ने हाल ही में कृषि और वानिकी क्षेत्र के विश्व भर के शीर्ष विश्वविद्यालयों के नामों की घोषणा की है। क्यूएस की सूचि में ईरान की पांच यूनिवर्सिटियों के नाम शामिल हैं। इस लिस्ट के मुताबिक़, इस्फ़हान प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, तेहरान, शिराज़, तरबियत मुदर्रिस और मशहद की फिरदौसी यूनिवर्सिटियां शामिल हैं। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए