कैस्पियन सी के तटवर्ती देशों की महत्वपूर्ण बैठक की तैयारी, ईरान और तुर्कमनिस्तान ने बढ़ाया क़दम
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i111296-कैस्पियन_सी_के_तटवर्ती_देशों_की_महत्वपूर्ण_बैठक_की_तैयारी_ईरान_और_तुर्कमनिस्तान_ने_बढ़ाया_क़दम
इस्लामी गणतंत्र ईरान ने कैस्पियन सी के तटवर्ती देशों के बीच संबंधों में विस्तार के लिए क्षेत्रीय सहयोग का हमेशा स्वागत किया है।  
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Apr ०६, २०२२ १२:३७ Asia/Kolkata
  • कैस्पियन सी के तटवर्ती देशों की महत्वपूर्ण बैठक की तैयारी, ईरान और तुर्कमनिस्तान ने बढ़ाया क़दम

इस्लामी गणतंत्र ईरान ने कैस्पियन सी के तटवर्ती देशों के बीच संबंधों में विस्तार के लिए क्षेत्रीय सहयोग का हमेशा स्वागत किया है।  

विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने मंगलवार की रात अपने तुर्कमनिस्तान के समकक्ष रशीद मेदवेदेव से टेलीफ़ोनी वार्ता में उन्हें पवित्र रमज़ान की बधाई पेश की। इस वार्ता में उन्होंने दोनों देशों के बीच संबंधों में विस्तार के प्रयास जारी रहने का उल्लेख किया और कह कि इस्लामी गणतंत्र ईरान इस संबंध को सभी क्षेत्रों में विस्तृत करने विशेषकर कैस्पियन सी के तटवर्ती देशों के बीच विस्तृत करने का इच्छुक है।

ईरान प्रेस के अनुसार विदेशमंत्री हुसैन अब्दुल्लाहियान ने कहा कि इस्लामी गणतंत ईरान क्षेत्रय सहयोग विशेषकर कैस्पियन सी के तटवर्ती देशों के बीच संबंधों में विस्तार के लिए संयुक्त वर्किंग ग्रुप की बैठक का स्वागत करता है।

इस टेलीफ़ोनी वार्ता में तुर्कमन विदेशमंत्री ने कैस्पियन सी के तटवर्ती देशों के बीच सहयोग के मक़सद से एक मसौदा तैयार करने के लिए विशेषज्ञों के स्तर पर अंजाम पाने वाली कार्यवाहियों का उल्लेख किया जिनमें कैस्पियन सी के तटवर्ती देशों के बीच मादक पदार्थों से संघर्ष, रेस्क्यू आप्रेशन और ज्ञान विज्ञान के क्षेत्र में सहयोग का मसौदा शामिल है।

तुर्कमन विदेशमंत्री रशीद मेदवेदेव ने बहुपक्षीय सहयोग में विस्तार के मक़सद से कैस्पियन सी के पांच तटवर्ती देशों के विदेशमंत्रियों की संयुक्त बैठक का सुझाव भी पेश किया।

ज्ञात रहे कि ईरान, रूस, आज़रबाइजान गणराज्य, तुर्कमनिस्तान और क़ज़ाक़िस्तान कैस्पियन सी के तटवर्ती देश हैं। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए