इस बार का विश्व क़ुद्स दिवस क्यों अलग था?
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i112252-इस_बार_का_विश्व_क़ुद्स_दिवस_क्यों_अलग_था
पवित्र रमज़ान के अंतिम शुक्रवार को इस बार भी पूरी दुनिया में मुसलमान और स्वतंत्रता प्रेमी सड़कों पर निकलें और उन्होंने इस्राईल से अपनी नफ़रत और घृणा का एलान किया।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Apr ३०, २०२२ १४:१५ Asia/Kolkata

पवित्र रमज़ान के अंतिम शुक्रवार को इस बार भी पूरी दुनिया में मुसलमान और स्वतंत्रता प्रेमी सड़कों पर निकलें और उन्होंने इस्राईल से अपनी नफ़रत और घृणा का एलान किया।

इस बात का अंतर्राष्ट्रीय क़ुद्स दिवस अन्य वर्षों की तुलना में अलग था, इसकी वजह यह थी कि रमज़ान के इस पवित्र महीने में इस्राईल ने फ़िलिस्तीनियों और मस्जिदुल अक़सा परर हमले तेज़ कर दिए हैं जबकि फ़िलिस्तीनियों की ताक़त में भी वृद्धि हुई है। स्वर्गीय हज़रत इमाम खुमैनी रह. ने वर्ष १९७९ में अपने संदेश में फ़िलिस्तीनी जनता के समर्थन में विश्व क़ुद्स दिवस मनाने का एलान किया। विचार सुनिए इस्लामाबाद में मौजूद टीकाकार उमर रियाज़ अब्बासी के