अमरीका ने रोकी वियेना वार्ताः ख़तीबज़ादे
(last modified Mon, 02 May 2022 11:20:06 GMT )
May ०२, २०२२ १६:५० Asia/Kolkata
  • अमरीका ने रोकी वियेना वार्ताः ख़तीबज़ादे

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया है कि अमरीका ने वियेना वार्ता रोक दी है।

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ख़तीबज़ादे का कहना है कि समझौते का मसौदा हस्ताक्षर के लिए तैयार है लेकिन अमरीका ने वार्ता को रोक दिया है।

अलमनार टीवी चैनेल से बात करते हुए ख़तीबज़ादे ने कहा कि अमरीका ने वार्ता को कुछ मुद्दों में सीमित करके वार्ता को रोक रखा है।  उन्होंने कहा कि बड़े खेद की बात है कि बाइडेन प्रशासन, वार्ता में अपनी सच्चाई को सिद्ध करने के बजाए ट्रम्प सरकार की कुछ नीतियों को आगे बढ़ा रही है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अगर बाक़ी बचे मुद्दों के बारे में अमरीका के भीतर फैसला लेने की हिम्मत है तो हम कल ही वियेना जाने के लिए तैयार हैं।  ख़तीबज़ादे के अनुसार इसी के साथ गुट चार धन एक को भी यह साबित करना होगा कि अमरीका एसा है कि उसके वचनों का पालन किया जाए।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने अपने संबोधन के दूसरे भाग में तेहरान और रियाज़ वार्ता की ओर संकेत करते हुए कहा कि प्रयास इस बात का किया जा रहा है कि मतभेद वाले विषयों पर दोनो पक्ष संयुक्त सहमति तक पहुंचें।

उनका कहना था कि ईरान और सऊदी अरब के बीच पांच चरणों की वार्ता का सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा, फ़िलिस्तीनियों को उनके अधिकार दिलवाना है।  ख़तीबज़ाद के अनुसार फ़िलिस्तीन का मुद्दा कोई एसा मुद्दा नहीं है जिसपर सौदेबाज़ी की जाए।  उन्होंने कहा कि ईरान, बैतुल मुक़द्दस की आज़ादी के लिए प्रयासरत रहेगा। 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए