Jun ११, २०२२ ०९:३० Asia/Kolkata

आज ईरान सहित लगभग पूरी दुनिया में इमाम रज़ा अलैहिस्सलाम का शुभ जन्म दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

शनिवार 11 जून बराबर 11 ज़ीक़ादा को शिया मुसलमानों के आठवें इमाम हज़रत अली रज़ा (अ) के शुभ जन्म दिवस है।

हज़रत इमाम अली रज़ा (अ) का 11 ज़िक़ादा सन् 148 हिजरी को मदीना मुनवर्रा में जन्म हुआ था।

 

हज़रत इमाम रज़ा (अ) अपने समय के सबसे बड़े विद्वान और आलिम थे। अब्बासी ख़लीफ़ा मामून विभिन्न बहानों से और सवालों से हज़रत को परखना चाहता था, लेकिन हर बार क़ुराने मजीद के आधार पर तार्किक एवं वैज्ञानिक जवाब सुनकर दंग रह जाता था।

ईरान और विश्व भर के शिया मुसलमान इस दिन जश्न मनाते हैं और धार्मिक पवित्र स्थलों में उपस्थित होकर इबादत और दुआएं करते हैं।

 

ईरान के पवित्र नगर मशहद में उनका रौज़ा लाखों श्रृद्धालुओं से छलक रहा है। विश्व के कोने- कोने से लोग इमाम रज़ा अलैहिस्सलाम के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर उनके पावन रौज़े के दर्शन के लिए पहुंचे हैं।

इसी प्रकार पवित्र नगर क़ुम में इमाम रज़ा अलैहिस्सलाम की बहन फ़ातेमा मासूमा के रौज़े पर भी बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हैं और फ़ातेमा मासूमा को उनके भाई के जन्म दिवस की बधाई दे रहे हैं और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं।

शुक्रवार की रात से ही पवित्र नगर मशहद और क़ुम में धार्मिक कार्यक्रमों का आरंभ हो गया था जो देर रात तक जारी रहा। ईरान के विभिन्न शहरों और नगरों की मस्जिदों और इमामबाड़ों में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गये जो अब तक जारी हैं।

ईरान की सड़कों और गली कूचों को सुन्दर लाइटों से सजाया गया और लोग एक दूसरे को मिठाइयां खिला रहे हैं और शरबत पिला रहे हैं।

 

*पार्स टूडे अपने श्रोताओ की सेवा में इस पावन अवसर पर हार्दिक बधाई पेश करता है*

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स