Jun २३, २०२२ ०८:४७ Asia/Kolkata
  • रूसी विदेश मंत्री की ईरान के राष्ट्रपति से महत्वपूर्ण मुलाक़ात

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने बुधवार की शाम इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी से मुलक़ात की और कई अहम मुद्दों पर बातचीत की।

समाचार एजेंसी इर्ना की रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान के निमंत्रण पर रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ बुधवार को तेहरान पहुंचे। उन्होंने अपनी इस यात्रा पर इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी से मुलाक़ात करके कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत की।

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ अपने ईरानी समकक्ष हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान से मुलाक़ात करते हुए।

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ अपनी तेहरान यात्रा के दौरान ईरानी अधिकारियों के साथ दीर्घकालिक सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर करने और पश्चिम द्वारा हर दिन प्रतिबंधों के बढ़ते दबाव के बीच द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों के विकास और विस्तार से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगे। सीरिया और अफ़ग़ानिस्तान समेत क्षेत्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग भी रूसी विदेश मंत्री की तेहरान यात्रा के दौरान द्विपक्षीय वार्ता के मुख्य विषयों में होगा। इसी तरह परमाणु वार्ता का मुद्दा भी उन मुद्दों में शामिल है जिन पर वरिष्ठ रूसी राजनयिक अपने ईरानी समकक्ष के साथ चर्चा करेंगे। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स