ईरान ने अमरीका को हरा दिया...
Jun २४, २०२२ १२:४३ Asia/Kolkata
ईरान की वॉलीबॉल टीम ने वॉलीबॉल के एक अहम मैच में अमरीकी टीम को पराजित कर दिया।
ईरान प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार लीग आफ़ नेशन्ज़ के दूसरे सप्ताह में ईरान की वॉलीबॉल टीम ने अपने दूसरे मैच में अमरीका को लगातार तीनों सेट में हराया।
ईरान की टीम ने इस मैच में अमरीका की टीम को 18 के मुक़ाबले में 25, 27 के मुक़ाबले में 29 और 25 के मुक़ाबले में 27 प्वाइंट से हरा दिया। ईरान की वॉलीबॉल टीम आज शुक्रवार को अपने तीसरे मैच में ब्राज़ील की वॉलीबॉल टीम का सामना है।
ज्ञात रहे कि यह मुक़ाबला बुल्ग़ारिस्तान की राजधानी सोफ़िया में आयोजित हो रहे हैं। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
टैग्स