Jul ०३, २०२२ ०८:१९ Asia/Kolkata
  • अमरीका के मानवाधिकार की पोल खुल गयी, यात्री विमान पर मीज़ाइल हमला और हमलावरों को ईनाम...

आज से 34 वर्ष पूर्व आज के दिन 12 तीर सन 1367 हिजरी शम्सी बराबर 3 जूलाई 1988 को ईरान के यात्री विमान पर अमरीकी हमले में 290 लोगों की शहादत हो गई थी।

34 वर्ष पूर्व आज के दिन अमरीकी युद्धपोत "यूएसएस विंसेनेस" ने गाइडेड मिज़ाइल से ईरान एयर के एक यात्री विमान को निशाना बनाया जो बंदर अब्बास से दुबई जा रहा था।  अमरीकी नौसेना के इस बर्बर हमले में विमान पर सवार सभी 290 लोग शहीद हो गए थे। शहीद होने वालों में 66 बच्चे और 53 महिलाएं शामिल थीं।  ईरान के इस यात्री विमान के गिरने के बाद अमरीकी अधिकारियों ने अपने इस जघन्य अपराध के लिए विरोधाभासी तर्क पेश किए और इसे एक ग़लती क़रार देने का प्रयास किया।

हालांकि "यूएसएस विंसेनेस" राडार और अन्य आधुनिक उपकरणों से लैस था और उड़ान भर रहे यात्री विमान की पहचान भी स्पष्ट थी जिससे स्पष्ट होता है कि इसमें कोई धोखा नहीं हुआ, बल्कि जानबूझकर यह क़दम उठाया गया था।

आज रविवार 3 जुलाई सन 1988 को फ़ार्स की खाड़ी में 290 लोगों के शहीद होने के स्थान पर फूल चढ़ाए जा रहे हैं और शहीदों की याद मनायी जा रही है। इस घटना की बरसी पर देश के अधिकारियों और शहीदों के परिजनों ने फ़ार्स की खाड़ी में फूल विसर्जित किये। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स