सऊदी अरब को धूल चटाने के बाद ईरानी टीम के हौसले बुलंद
(last modified Mon, 29 Aug 2022 07:35:51 GMT )
Aug २९, २०२२ १३:०५ Asia/Kolkata
  • सऊदी अरब को धूल चटाने के बाद ईरानी टीम के हौसले बुलंद

हैंडबॉल एशियन चैंपियनशिप के सेमीफ़ाइनल में ईरान ने सऊदी अरब को हरा दिया।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार हैंडबॉल एशियन चैंपियनशिप का सेमीफ़ाइनल का दिलचस्प मुक़ाबला ईरान और सऊदी अरब के बीच हुआ जिसमें ईरान ने सऊदी अरब को हराकर फ़ाइनल में जगह बना ली।

इस दिलचस्प और अहम मुक़ाबले में ईरान 1 प्वाइंट से सऊदी अरब को हराने मे सफल रहा और इस तरह से 33-32 से जीत अपने नाम की।

ईरान की टीम तीन जीत और एक हार के बाद अपने ग्रुप की दूसरी टीम की हैसियत से सेमीफ़ाइनल तक पहुंची थी।

उधर दूसी ओर दक्षिणी कोरिया और जापान का सेमीफ़ाइनल मुक़ाबला हुआ जिसमें कोरिया ने जापान को 23-21 से हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई।

हैंडबॉल एशियन चैंपियनशिप का फ़ाइनल मुक़ाबला ईरान और दक्षिणी कोरिया के बीच बुधवार को खेला जाएगा। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें