ईरान पर साइबर हमलों का आरोप, तेहरान ने अमरीका को दिखाया आईना
ईरान ने कड़ाई से अमरीकी आरोपों का खंडन किया है जिसमें अमरीका ने ईरानी कंपनियों पर अमरीका मे होने वाले साइबर हमलों में लिप्त होने का आरोप लगाया था।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने कहा कि दुनिया के स्वतंत्र देश के विरुद्ध ग़ैर क़ानूनी और असमान्य अमरीकी रवैया, उसकी अंतर्राष्ट्रीय संबंधों को समझने मे विफलता की निशानी है।
उन्होंने कहा कि ईरान के विरुद्ध प्रोपेगेंडा और झूठी सूचनाएं फैलाना, नाकाम अमरीकी नीति का हिस्सा है और यह उसके किसी काम नहीं आएगा।
विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अमरीका ने ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर साइबर हमले के बारे में चुप्पी साध रखी है बल्कि परोक्ष या अपरोक्ष इन हमलों में उसने मदद भी की है।
उन्होंने ईरान पर होने वाले साइबर हमलों के बारे में बात करते हुए कहा कि ईरान एक ऐसा देश है जिस पर बारम्बार साइबर हमले हुए हैं और ईरान, साइबर हमलों के ख़तरों से निपटने के लिए किए जाने वाले प्रयासों का हिस्सा रहा है। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए