अमरीका से स्वदेश रवाना हुए रईसी
ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी आज न्यूयार्क से तेहरान के लिए रवाना हुए।
संयुक्त राष्ट्रसंघ की महासभा के वार्षिक अधिवेषन में भाग लेने के पश्चात ईरान के राष्ट्रपति शुक्रवार को अमरीका से स्वदेश के लिए रवाना हुए।
राष्ट्रसंघ की महासभा के 77वें अधिवेशन में अमरीका में अपने प्रवास के दौरान राष्ट्रपति रईसी ने संयुक्त राष्ट्रसंघ में अपनें भाषण के अतिरिक्त कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने यूनेस्को की ओर से शिक्षा एवं प्रशिक्षण के बारे में आयोजित सम्मेलन में भाग लिया।
इसी दौरान उन्होंने विभिन्न धर्म के धर्मगुरूओं से भी मुलाक़ातें कीं। ईरान के राष्ट्रपति ने अमरीका के विशेषज्ञों और वहां के वरिष्ठ मीडिया प्रबंधकों से भी भेंटवार्ताएं कीं। अमरीका मेंं रहने वाले ईरानियों के साथ राष्ट्रपति ने अलग से विशेष बैठक की।
राष्ट्रपति रईसी ने न्यूयार्क में अपने प्रवास के दौरान संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरस, फ़्रांस के राष्ट्रपति मैक्रां, यूरोपीय संघ के प्रमुख और इस संघ के कुछ सदस्यों के अतिरिक्त स्वीज़रलैण्ड, बुलीविया, फ़िनलैण्ड, सर्बिया तथा नाइजीरिया के राष्ट्रपतियों से भी भेंट की। सैयद इब्राहीम रईसी ने इराक़, पाकिस्तान, जापान और आर्मीनिया के प्रधानमंत्रियों से भी अलग-अगल भेंटवार्ताएं कीं।
इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा के वार्षिक अधिवेशन के संबोधन के दौरान शहीद जनरल क़ासिम सुलैमानी के फ़ोटो को दिखाते हुए कहा कि दुनिया के दूसरे कोने में बसने वाली एक सरकार ने क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति को बदलने की योजना बनाई थी। शहीद जनरल क़ासिम सुलैमानी की कमान में ईरानी जवानों ने उस योजना को पूरी तरह से नाकाम बना दिया।
राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने जनरल एसेंबली में अपने संबोधन के दौरान कहा कि अमरीका की हस्तक्षेपूर्ण और ज़ोर-ज़बरदस्ती की नीतियों के मुक़ाबले में ईरान ने भरपूर प्रतिरोध का प्रदर्शन किया है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए