ठोस और टिकाऊ समझौते के लिए ईरान पूरी तरह गंभीर हैः अब्दुल्लाहियान
इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा कि ठोस और टिकाऊ समझौते के लिए ईरान गंभीर है।
विदेश मंत्री अब्दुल्लाहियान ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र संघ महासभा के अधिवेशन के इतर न्यूयार्क में हालैंड के विदेश मंत्री वूपके होक्स्ट्रा से मुलाक़ात में आपनी संबंधों की ताज़ा स्थिति और परस्पर रूचि के विषयों की समीक्षा की। इस मुलाक़ात में विदेश मंत्री अब्दुल्लाहियान का कहना था कि ईरान चाहता है कि परमाणु मामले में समझौता मज़बूत और टिकाऊ हो।
ईरान के विदेश मंत्री ने कहा कि हम समझते हैं कि नालेज बेस्ड कंपनियों, कृषि और बंदरगाहों के मामलों में सहयोग बढ़ेगा। उन्होंने जाड़े मौसम में अफ़ग़ानिस्तान के शरणार्थियों को दी जाने वाली सहायताओं का उल्लेख किया।
मुलाक़ात में हालैंड के विदेश मंत्री का कहना था कि परमाणु समझौता होने के बाद आपसी सहयोग बढ़ाने के मार्ग में मौजूद रुकावटें दूर होंगी और उनका देश सभी क्षेत्रों में संबंधों को विस्तार देना चाहता है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए