पवित्र नगर मशहद में श्रद्धालुओं का जनसैलाब
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i116962-पवित्र_नगर_मशहद_में_श्रद्धालुओं_का_जनसैलाब
पैग़म्बरे इस्लाम के पौत्र हज़रत इमाम अली रज़ा अलैहिस्सलाम के शहादत दिवस के अवसर पर पूरा ईरान के पवित्र नगर मशहद में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच चुके हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Sep २६, २०२२ ०८:५३ Asia/Kolkata
  • पवित्र नगर मशहद में श्रद्धालुओं का जनसैलाब

पैग़म्बरे इस्लाम के पौत्र हज़रत इमाम अली रज़ा अलैहिस्सलाम के शहादत दिवस के अवसर पर पूरा ईरान के पवित्र नगर मशहद में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच चुके हैं।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्लामी कैलेंडर के दूसरे महीने सफ़र की 30 तारीख़ बराबर 27 सितंबर मंगलवार को पैग़म्बरे इस्लाम (स) के पौत्र हज़रत इमाम अली रज़ा अलैहिस्सलाम की शहादत का दिन है। इस दिन पूरी दुनिया में जहां-जहां पैग़म्बरे इस्लाम (स) के परजनों के चाहने वाले हैं वह पूरी श्रद्धा के साथ शोक सभाओं का आयोजन करते हैं और इमाम रज़ा अलैहिस्सलाम का ग़म मनाते हैं। हर साल की तरह इस साल भी ईरान के पवित्र नगर मशहद में, जहां इमाम अली रज़ा अलैहिस्सलाम का रौज़ा है, लाखों की संख्या में श्रद्धालु एकत्रित होते हैं। इस साल पिछले दो वर्षों के मुक़ाबले में मशहद पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना ज़्यादा है। पिछले वर्षों में कोरोना की वजह से विदेशी श्रद्धालुओं की संख्या कम थी। रिपोर्टों के अनुसार, इस बार कई दिन पहले से ही पवित्र नगर मशहद में इमाम रज़ा अलैहिस्सलाम का रौज़ा और आसपास की सड़कें तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं से भरी हुई हैं। इस्लामी गणतंत्र ईरान के विभिन्न क्षेत्रों और गांवों तथा क़स्बों और इसी प्रकार दूसरे देशों से दसियों लाख तीर्थयात्री और श्रद्धालु इमाम की शहादत के विशेष कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पवित्र नगर मशहद पहुंचे हैं।  

पवित्र नगर मशहद में इमाम अली रज़ा अलैहिस्सलाम का रौज़ा

हज़रत इमाम रज़ा अलैहिस्सलाम की शहादत के अवसर पर पवित्र नगर मशहद, क़ुम और राजधानी तेहरान सहित पूरे ईरान में जूलूसों और शोक सभाओं का बड़े पैमाने पर आयोजन होता है। मंगलवार को सुबह की नमाज़ के बाद से ही पवित्र नगर मशहद और उसके आसपास के क्षेत्रों से मातमी अन्जुमनें पवित्र रौज़े में पहुंचना शुरु हो जाएंगी। वहीं तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं का सबसे बड़ा पैदल मार्च कई दिन पहले, पवित्र नगर मशहद से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नेशापुर शहर से शुरु हुआ था। इस पैदल मार्च में भाग लेने के लिए ईरान के विभिन्न क्षेत्रों और दूसरे देशों के तीर्थयात्री अरबईने हुसैनी के बाद ही नीशापुर पहुंचना शुरु हो गये थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, भारत, पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान, आज़रबाइजान गणराज्य, इराक़ और अन्य देशों के दसियों हज़ार तीर्थयात्री इमाम अली रज़ा अलैहिस्सलाम की शहादत के अवसर पर पवित्र नगर मशहद पहुंच चुके हैं। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें