दुश्मनों के ठिकानों पर तोप और ड्रोन से फिर बरसी मौत
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i116994-दुश्मनों_के_ठिकानों_पर_तोप_और_ड्रोन_से_फिर_बरसी_मौत
आईआरजीसी ने एक बार फिर इराक़ी कुर्दिस्तान में दंगाईयों के समर्थकों के ठिकानों को निशाना बनाया।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Sep २७, २०२२ ०८:३२ Asia/Kolkata
  • दुश्मनों के ठिकानों पर तोप और ड्रोन से फिर बरसी मौत

आईआरजीसी ने एक बार फिर इराक़ी कुर्दिस्तान में दंगाईयों के समर्थकों के ठिकानों को निशाना बनाया।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सिपाहे पासदाराने इंक़ेलाबे इस्लामी आईआरजीसी की थलसेना ने सोमवार को एक बार फिर इराक़ी कुर्दिस्तान के क्षेत्र में आतंकवादी गुटों के ठिकानों पर तोपख़ाने और ड्रोन विमानों से हमले किए।

तसनीम न्यूज़ एजेन्सी के रिपोर्टर के अनुसार आईआरजीसी की ज़मीनी सेना ने इराक़ के कुर्दिस्तान क्षेत्र के अनेक क्षेत्रों में आतंकियों के ठिकानों के विरुद्ध आप्रेशन का नया दौर शुरु किया।

इस आप्रेशन में आईआरजीसी की ज़मीनी सेना के तोपख़ाने और ड्रोन यूनिटों ने स्मार्ट और सटीक हथियारों का प्रयोग करते हुए इराक़ी कुर्दिस्तान के क्षेत्र में बने आतंकियों के मुख्यालयों, प्रशिक्षण और आप्रेशनल केन्द्रों को निशाना बनाया।

सइसे पहले 24 सितम्बार को भी आईआरजीसी ने उत्तरी इराक़ में आतंकी गुटों के कई हेडक्वाटर्स पर तोपख़ाने से हमला किया था।

यह कार्यवाही क्रांति विरोधी तत्वों और उनके नेताओं की ओर से दंगाईयों और उपद्रवियों की कार्यावाहियों के समर्थन के जवाब में और उनको सज़ा देने के मक़सद से की गयी थी। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए