ईरान की थलसेना दिखा रही है अपनी ताक़त
सिपाहे पासदाराने इंक़ेलाबे इस्लामी आईआरजीसी की थलसेना का सैन्य अभ्यास देश के पूर्वी आज़रबाइजान और अर्दबील प्रांतों के उत्तर में स्थित सार्वजनिक क्षेत्र अरस में शुरू हुआ।
हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार यह भव्य सैन्य अथ्यास, आईआरजीसी के मिशनों के कार्यान्वयन के अनुरूप वार्षिक रूप से किया जाता है जिसमें ज़मीनी सेना की युद्धक तैयारी में सुधार की समीक्षा की जाती है।
आईआरजीसी की थलसेना के कमांडर ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद पाकपुर ने बताया कि पैराशूट हेलिबोर्न ऑप्रेशन, नाइट रेड ऑप्रेशन, हेलीकॉप्टरों का मुक़ाबला करने वाला ऑप्रेशन, लड़ाकू और आत्मघाती ड्रोन का संचालन, अरस नदी पर पुल बनाने का आप्रेशन, संचार सड़कों और पहाड़ों पर क़ब्जा और नियंत्रण, विनाशकारी कार्यवाहियां, इस सैन्य अभ्यास के विभिन्न हिस्से हैं।

जनरल पाकपुर ने कहा कि पड़ोसी देशों के लिए इस सैन्य अभ्यास का संदेश शांति और मित्रता और स्थिर सुरक्षा को मजबूत करना है और दुश्मनों के लिए देश की सीमाओं की रक्षा करने और किसी भी धमकी के लिए मुंहतोड़ और निर्णायक जवाब देने के लिए अन्य सशस्त्र बलों के साथ आईआरजीसी के ज़मीनी बलों की तैयारी की समीक्षा करना है।
आईआरजीसी की थलसेना, आईआरजीसी की 5 यूनिटों में से एक है जिसमें लगभग एक लाख सैन्य कर्मी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए