ईरानी युद्ध पोत से एक साथ 60 ड्रोन विमान भर सकेंगे उड़ान
ईरान की इस्लामी क्रांति फ़ोर्स आईआरजीसी की नौसेना के कमांडर का कहना है कि शहीद बाक़ेरी युद्ध पोत के डेक से एक साथ लगभग 60 ड्रोन विमान उड़ान भर सकेंगे।
आईआरजीसी की नौसेना के कमांडर जनरल अली रज़ा तंगसीरी ने बताया कि निकट भविष्य में इस पोत के निर्माण का कार्य पूरा हो जाएगा। यह पोत हेलीकॉप्टर, मिसाइल और ड्रोन विमानों से लैस होगा।
जनरल तंगसीरी का कहना था कि ड्रोन विमान इस पोत से उड़ान भर सकते हैं और फिर वापस इसके डेक पर उतर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि आईआरजीसी की नौसेना की बड़ी ज़िम्मेदारी फ़ार्स खाड़ी में है, लेकिन इससे हटकर ओमान सागर में भी ईरानी सेना की नौसेना के साथ समन्वय किया जाता है।
ईरान की रक्षा में आईआरजीसी की नौसेना की भूमिका के बारे में जनरल तंगसीरी का कहना था कि ईरान की नौसेना जो भी क़दम उठाती है, अमरीकी उसके ख़िलाफ़ क़दम उठाते हैं, इसलिए ईरानी नौसेना को ऐसे हथियारों से लैस होना होगा, जिन्हें दूर से ही संचालित किया जा सके। msm