ईरान, मीडिया आतंकवाद के निशाने पर है
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i117820
ईरान के संस्कृति और इस्लामी मार्गदर्शन मंत्री का कहना है कि विरोधी मीडिया, सच्चाई को उलटा करके और फ़ेक न्यूज़ फैलाकर इस्लामी गणतंत्र ईरान और इस्लामी दुनिया की झूठी छवि पेश करने की कोशिश कर रहा है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Oct २३, २०२२ १८:२० Asia/Kolkata
  • ईरान, मीडिया आतंकवाद के निशाने पर है

ईरान के संस्कृति और इस्लामी मार्गदर्शन मंत्री का कहना है कि विरोधी मीडिया, सच्चाई को उलटा करके और फ़ेक न्यूज़ फैलाकर इस्लामी गणतंत्र ईरान और इस्लामी दुनिया की झूठी छवि पेश करने की कोशिश कर रहा है।

ईरान के संस्कृति और इस्लामी मार्गदर्शन मंत्री मोहम्मद मेहदी इस्माईली ने तुर्किए के टीवी चैनल टीआरटी के साथ बातचीत में कहाः दुश्मन झूठ फैलाकर इस्लाम की छवि ख़राब करने का प्रयास कर रहे हैं और मुसलमानों को आतंकवादी बता रहे हैं, जबकि हमारा इस्लाम धर्म शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व, भाईचारे और शांति को बढ़ावा देता है।

तुर्किए की अपनी यात्रा के दौरान इस्माईली ने कहा कि इस्तांबुल बैठक मुस्लिम देशों के बीच रिश्तों को मज़बूत बनाने और सहयोग में विस्तार करने का एक अच्छा अवसर प्रदान करती है।

ईरान में घटने वाली हालिया घटनाओं पर पश्चिमी मीडिया की प्रतिक्रियाओं के संदर्भ में ईरानी मंत्री ने कहाः इस्लामी गणतंत्र, मीडिया आतंकवाद के निशाने पर है, दुनिया में कहीं भी कोई घटना होती है, तो उसे सामान्य बनाकर पेश किया जाता है, लेकिन अगर वैसी ही घटना ईरान में घटती है तो फ़ेक न्यूज़ फैलाकर उसे असमान्य घटना बताया जाता है। msm