कनाडा की एक संस्था और आठ अधिकारियों पर ईरान ने लगाया प्रतिबंध
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i118162-कनाडा_की_एक_संस्था_और_आठ_अधिकारियों_पर_ईरान_ने_लगाया_प्रतिबंध
ईरान के विदेश मंत्रालय ने जवाबी कार्यवाही करते हुए कनाडा की एक संस्था और आठ अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Nov ०३, २०२२ १२:१३ Asia/Kolkata
  • कनाडा की एक संस्था और आठ अधिकारियों पर ईरान ने लगाया प्रतिबंध

ईरान के विदेश मंत्रालय ने जवाबी कार्यवाही करते हुए कनाडा की एक संस्था और आठ अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।

ईरान के विदेश मंत्रालय का कहना है कि इस्लामी गणतंत्र के विदेश मामलों के अधिकारियों के अनुमोदन के अनुसार और संबंधित नियमों और प्रतिबंध तंत्र के ढांचे के दायरे में, जवाबी कार्यवाही के तौर पर आतंकवादी गुटों का समर्थन करने, हिंसा और आतंकवादी कार्यवाहियों के लिए प्रोत्साहित करने, फ़ेक न्यूज़ फैलाने और देश के ख़िलाफ़ प्रतिबंध लगाने में भूमिका निभाने के लिए कनाडाई अधिकारियों और एक संस्था पर प्रतिबंध लागू किए जा रहे हैं।

कनाडाई सांसद और मंत्री मार्को मेंडिसिनो, कनाडा की रक्षा मंत्री अनिता आनंद, चीफ़ जस्टिस रिचर्ड बागनर, चीफ़ आफ़ आर्मी स्टाफ़ वेयन इयरे, कनाडाई वायु सेना के कमांडर एरिक केनी, नौसेना के कमांडर एंगस टॉपशी, पुलिस कमिश्नर ब्रेंडा लूकी और जज डेविड ब्राउन का नाम ईरानी प्रतिबंधों की सूची में शामिल है।

इसके अलावा, नेशनल पोस्ट पर भी प्रतिबंध लगाया गया है, जो ईरान विरोधी प्रचार करने और रिपोर्टें फैलाने में व्यस्त है।

इससे पहले ईरान ने ब्रिटेन, अमरीका और यूरोपीय संघ के ख़िलाफ़ भी जवाबी कार्यवाही करते हुए इस तरह के प्रतिबंधों की घोषणा की थी। msm