ईरान में पश्चिमी का बड़ा खेल हुआ फेल, 100 आतंकी धरे गए
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i118622-ईरान_में_पश्चिमी_का_बड़ा_खेल_हुआ_फेल_100_आतंकी_धरे_गए
ईरान के पश्चिमी आज़रबाइजान प्रांत के उरूमिया शहर में विभिन्न आतंकवादी गुटों के 100 आतंकी पकड़े गए हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Nov १६, २०२२ १८:३२ Asia/Kolkata
  • ईरान में पश्चिमी का बड़ा खेल हुआ फेल, 100 आतंकी धरे गए

ईरान के पश्चिमी आज़रबाइजान प्रांत के उरूमिया शहर में विभिन्न आतंकवादी गुटों के 100 आतंकी पकड़े गए हैं।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, ईरान के उत्तर पश्चिमी प्रांत आज़रबाइजान के उरूमिया शहर के अटॉर्नी जनरल हुसैन मजीदी ने सूचना दी है कि हालिया दिनों हुए दंगों और अशांति शामिल 100 ऐसे लोगों को गिरफ़्तार किया गया है कि जिनका सीधा संबंध ऐसे आतंकवादी गुटों से था जो ईरान को बांटने की साज़िश करते हैं। पकड़े गए आतंकियों ने अशांति का फ़ायदा उठाकर आम लोगों की ओर अंधाधुंध फ़ायरिंग भी की थी। हुसैनी मजीदी ने कहा कि पकड़े गए आतंकियों ने इस बात को स्वीकार किया है कि वे हालिया दंगों का फ़ायदा उठाकर अपने लक्ष्यों को हासिल करने की कोशिश कर रहे थे। बता दें कि ईरान दुश्मन ताक़तें लगातार देश में दंगे भड़काकर आतंकवादी गुटों की मदद से आम नागिरकों पर गोलीबारी करवा रही हैं ताकि जनता और सरकार आमने सामने आ जाए और ईरान में अशांति को बढ़ावा मिल सके।

उरूमिया के अटॉर्नी जनरल हुसैन मजीदी

उरूमिया के अटॉर्नी जनरल हुसैन मजीदी अलगाववादी आतंकवादी गुटों की कार्यवाहियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि दुनिया भर में मानवाधिकार का झूठा डंका बजाने और बच्चों के हत्यारे अमेरिका समेत पश्चिमी देशों ने इन्हीं आतंकवादी गुटों की मदद से इस्लामिक क्रांति के दौरान सबसे जघन्य तरीक़े से पांच हज़ार से अधिक ईरानी युवाओं को शहीद किया है। उल्लेखनीय है कि महसा अमीनी नामक एक कुर्द लड़की की मृत्यु के बहाने ईरान में आरंभ होने वाले उपद्रव के दौरान ईरान विरोधी शक्तियां इसे ईरान में हस्तक्षेप के लिए प्रयोग कर रही है। इस दौरान अमरीकी और कुछ पश्चिमी नेताओं ने ईरानी राष्ट्र के समर्थन की आड़ में उपद्रवियों का समर्थन किया और देश में अशांति फैलाने वालों का खुलकर साथ दिया है। इस बीच ईरान के सुरक्षा बल और ख़ुफिया एजेंसियां लगातार देश दुश्मन ताक़तों और उनका समर्थन प्राप्त आतंकवादी गुटों पर पैनी नज़र रखे हुए हैं। साथ ही जनता की मदद से हर साज़िश को नाकाम बनाते जा रहे हैं। पकड़े गए 100 आतंकी, यह ईरान के सुरक्षा बलों और ख़ुफ़िया एजेंसियों की बड़ा कामयाबी है। माना जा रहा है कि आतंकियों की इतनी बड़ी संख्या देश के भीतर भारी नुक़सान पहुंचा सकती थी। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें