आईआरजीसी के विरुद्ध कार्यवाही का जवाब ज़रूर दिया जाएगाः निज़ाम मूसवी
ईरान की संसद के प्रवक्ता ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि इस्लामी क्रांति के संरक्षक बलों के विरुद्ध लाए जाने वाले किसी भी प्रस्ताव को मुंहतोड़ जवाब का सामना करना होगा।
सैयद निज़ाम मूसवी ने कहा है कि ईरान के इस्लामी क्रान्ति संरक्षक बल आईआरजीसी के विरुद्ध लाए गए किसी भी प्रस्ताव को ईरान की संसद के जवाब का सामना करना पड़ेगा।
यह बात ईरानी संसद के प्रवक्ता ने यूरोपीय संसदों को संबोधित करते हुए कही है। सैयद निज़ाम मूसवी ने ट्वीट किया कि पश्चिमी देशों द्वारा सिपाहे पासदारान या आईआरजीसी को प्रतिबंधित करना मात्र एक प्रचारिक हथकण्डा है। उन्होंने कहा कि यह काम बहुत ही छिछोरा और महत्वहीन है।
उन्होंने कहा कि योरोपीय संसंदों को यह जान लेना चाहिए कि आईआरजीसी के विरुद्ध किसी भी तरह का प्रस्ताव निरुत्तर नहीं रहेगा और उसको ईरान की संसद के मुंहतोड़ जवाब का सामना करना पड़ेगा।
याद रहे कि पश्चिमी देशों ने ईरान में हालियां अशांति के दौरान ईरान के विरुद्ध हर प्रकार के हथकण्डे अपनाएं। इसी के साथ उन्होंने इस्लामी गणतंत्र ईरान के विरुद्ध दबाव और प्रतिबंधों को बढ़ा दिया। जर्मनी के नेतृत्व में योरोपीय संघ के फ्रांस और हालैंण्ड जैसे देशों ने बताया है कि वे ईरान के इस्लामी क्रान्ति संरक्षक बल आईआरजीसी के नाम को आतंकवादी गुटों की सूचि में शामिल करने के बारे में विचार-विमर्श कर रहे हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए