Feb ०६, २०२३ १९:१३ Asia/Kolkata
  • ट्रम्प ने बनाया जेसीपीओए को कमज़ोरः बोरेल की स्वीकारोक्ति

यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रभारी ने कहा है कि अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने परमाणु समझौते को कमज़ोर किया है।

जोज़ेफ़ बोरेल ने प्रतिबंधों को समाप्त कराए जाने के लिए किये जा रहे अपने प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि ट्रम्प ने परमाणु समझौते को कमज़ोर किया। 

उन्होंने कहा कि जेसीपीओए या परमाणु समझौते को पुनर्जीवित कराने के लिए आलोचक मेरे प्रयासों को महत्व नहीं दे रहे हैं।  बोरेल के कथनानुसार परमाणु समझौते का कोई विकल्प नहीं है।  उन्होंने कहा कि ट्रम्प ही वह व्यक्ति है जिसने इस समझौते को नष्ट करने के लिए अथक प्रयास किये।  अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सत्ताकाल में मई 2018 को अमरीका ग़ैर क़ानूनी ढंग से परमाणु समझौते से एक पक्षीय रूप में निकल गया था। 

याद रहे कि प्रतिबंधों को समाप्त कराने के उद्देश्य से वार्ता, जोसेफ बोरेल के प्रस्ताव के कारण संवेदनशील चरण में पहुंच गई।  इस प्रस्ताव के बाद वार्ताकार विचार-विमर्श करने के उद्देश्य से अपनी-अपनी राजधानियों को वापस चले गए।  उस समय से परमाणु समझौते से संबन्धित वार्ता लगभग बंद पड़ी हुई है।

इसी बीच ईरान के विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा है कि बिना किसी शर्त में हम वार्ता के अंत तक पहुंचने के लिए तैयार हैं।  उन्होंने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान, कूटनीतिक मार्ग पर अडिग है और उसका मानना है कि वार्ता से अच्छे परिणाम निकल सकते हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें 

टैग्स